UGC NET 2021 Answer Key: जल्द जारी होगी `आंसर-की`, यहां जानें Downloading Steps
UGC NET 2021 Answer Key: UGC द्वारा NET (National Eligibility Test) 2021 का एग्जाम 20 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित करवाया गया.
नई दिल्ली: UGC NET 2021 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित UGC NET एग्जाम की 'आंसर-की' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. अभ्यर्थी 81 सब्जेक्ट्स के एग्जाम पेपर, रिस्पॉन्स शीट और प्रोविजनल 'आंसर-की' जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकेंगे.
इस तरह देख सकेंगे आंसर-की
STEP 1: NET की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
STEP 2: 'आंसर-की, रिस्पॉन्स शीट' लिंक पर क्लिक करें
STEP 3: लॉग-इन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें.
STEP 4: आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर उसे अपने पास सेव कर के रख लें.
यह भी पढ़ेंः- SSC CGL 2020 Tier-1 Result: आयोग ने जारी की कट-ऑफ लिस्ट, Direct Link से देखें स्कोर
दर्ज करवा सकेंगे आपत्ति
नेट एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी आंसर-की जारी होने के बाद आपत्तियां भी दर्ज करवा सकेंगे. एक आपत्ति पर अभ्यर्थियों को 1000 रुपये देने होंगे, आपत्ति सही पाई जाने पर अभ्यर्थियों को उनकी फीस लौटा दी जाएगी. बता दें कि इस बार जून 2021 और दिसंबर 2021 की NET परीक्षा एक साथ 20 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 के बीच आयोजित करवाई गई.
अभ्यर्थी एग्जाम से जुड़े अपडेट NET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः- MP Board 2021-22: इस बार भी कैंसिल हो सकते हैं 10वीं-12वीं के एग्जाम! जानें शिक्षा विभाग का नया आदेश
WATCH LIVE TV