UGC NET 2021 Exam Date: मई में होगी यूजीसी नेट की परीक्षा, nta.ac.in पर करें अप्लाई
Advertisement

UGC NET 2021 Exam Date: मई में होगी यूजीसी नेट की परीक्षा, nta.ac.in पर करें अप्लाई

यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET 2021) की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. दिसंबर 2020 शेड्यूल की परीक्षा मई 2021 में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 मार्च तक आवेदन करना होगा. आवेदन करने से पहले आवेदन शुल्क और परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) समझ लें.

यूजीसी नेट 2021

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ली जाने वाली परीक्षा नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) 2021 (UGC NET 2021 Exam) के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी थी.

  1. जारी हुआ यूजीसी नेट 2021 परीक्षा का शेड्यूल
  2. मई 2021 में होगी परीक्षा
  3. 2 मार्च 2021 तक करें आवेदन

उम्मीदवार एनटीए नेट की ऑफिशियल वेबसाइटस, www.nta.ac.in और https://ugcnet.nta.nic.in पर आज से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 2 मार्च 2021 तय की गई है. यह परीक्षा दिसंबर साइकिल 2020 की है, जो अब मई 2021 में आयोजित की जा रही है. आपको बात दें कि जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए इस बार 1 साल की आयु बढ़ा दी गई है. जानें पूरी डिटेल. 

यूजीसी नेट परीक्षा शेड्यूल

यूजीसी नेट की परीक्षा (UGC NET 2021 Exam Date Schedule)  2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को आयोजित की जाएंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली 9-12 सुबह और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. परीक्षा की अवधि कुल 3 घंटे की होगी.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: जारी हुई सीबीएसई 10वीं और 12वीं की डेटशीट, इन बदलावों के साथ होगी परीक्षा

यूजीसी नेट की जरूरी तारीखें

यूजीसी नेट के लिए आवेदन शुरू: 2 फरवरी 2021

आवेदन करने की आखिरी तारीख: 2 मार्च 2021

फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 3 मार्च रात 11.50 बजे तक

आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए: 5 मार्च से 9 मार्च तक

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: वेबसाइट पर बताई जाएगी

यूजीसी नेट परीक्षा तारीख:  2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021

रिजल्ट जारी होने की तारीख: वेबसाइट पर बताई जाएगी

यह भी पढ़ें- Einstein IQ लेवल! 5वीं में पढ़ने वाला 11 साल का लिवजोत देगा 10वीं बोर्ड की परीक्षा

यूजीसी नेट का आवेदन शुल्क

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के दौरान परीक्षार्थियों को तय शुल्क अदा करना होगा.

सामान्य वर्ग के उम्मीदवार: 1000 रुपये

ईडब्लूएस, ओबीसी और एनसीएल: 500 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर: 250 रुपये

यूजीसी नेट का एग्जाम पैटर्न

यूजीसी नेट 2021 (UGC NET 2021) का पहला पेपर 100 अंकों का होगा. इसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. पहले पेपर में सभी के लिए पासिंग मार्क्स (Passing Marks) लाने अनिवार्य होंगे. वहीं, दूसरे पेपर की परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी. इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक (Multiple Choice Questions) होंगे. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी.

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news