UP Madarsa Board: यूपी बोर्ड के साथ होंगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं? जानिए क्यों
Advertisement

UP Madarsa Board: यूपी बोर्ड के साथ होंगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं? जानिए क्यों

दरअसल, मदरसा बोर्ड और यूपी बोर्ड की परीक्षा अलग-अलग समय पर होने की वजह से मदरसा बोर्ड के छात्र यूपी बोर्ड की भी परीक्षा दे लेते हैं, इसके चलते अधिकतर उन्हें यूपी बोर्ड और मदरसा बोर्ड दोनों की मार्कशीट मिल जाती है, जिसका गलत प्रयोग भी किया जाता है. इस तरह की कई खबरें भी पूर्व में आ चुकी हैं.

UP Madarsa Board: यूपी बोर्ड के साथ होंगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं? जानिए क्यों

नई दिल्ली. मदरसा बोर्ड के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बोर्ड द्वारा इस बार यूपी बोर्ड के साथ ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. यह फैसला, इसलिए लिया जा रहा है ताकि मदरसा बोर्ड के छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षा में न शामिल होने पाए.

दरअसल, मदरसा बोर्ड और यूपी बोर्ड की परीक्षा अलग-अलग समय पर होने की वजह से मदरसा बोर्ड के छात्र यूपी बोर्ड की भी परीक्षा दे लेते हैं, इसके चलते अधिकतर उन्हें यूपी बोर्ड और मदरसा बोर्ड दोनों की मार्कशीट मिल जाती है, जिसका गलत प्रयोग भी किया जाता है. इस तरह की कई खबरें भी पूर्व में आ चुकी हैं.

इधर, यूपी बोर्ड की तरफ से भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाएं 15 मार्च के बाद आयोजित की जा सकती हैं. इसका अधिकारिक एलान जल्द किया जाएगा. 

वहीं, बोर्ड द्वारा अब ऐसे छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी, जो कॉपियों में नोट रखते हैं. इस तरह की हरकत करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई हो सके, इसलिए शासन ने सभी स्कूलों को निर्देश भेज दिया है. साथ ही ऐसे छात्रों की निगरानी की जा सके, इसलिए स्कूलों और जिम्मेदारों को एक कमेटी भी बनाने के लिए कहा गया है. अगर किसी भी छात्र की कॉपी से नोट मिलते हैं तो, इसकी जानकारी शासन को भेजी जाएगी और साथ ही छात्र के खिलाफ कार्रवाई भी जाएगी.

WATCH LIVE TV

 

Trending news