UP Board 10th 12th Result 2022: जानें कब आएगा रिजल्ट, देखें अपडेट
Advertisement

UP Board 10th 12th Result 2022: जानें कब आएगा रिजल्ट, देखें अपडेट

उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट तैयार करने के काम में भी जुट गया है और छात्रों के अंकों को ऑनलाइल अपलोड भी कर रहा है. यूपी बोर्ड ने स्कूलों से प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक भी मांग लिए हैं. 

UP Board 10th 12th Result 2022: जानें कब आएगा रिजल्ट, देखें अपडेट

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UP Board) कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणामों की घोषणा जून के दूसरे सप्ताह में कर सकता है. शासन को भेजे गए प्रस्ताव में परिणामों की घोषणा जून में करने की बात की गई है. क्योंकि बोर्ड की तरफ से कॉपियों का मूल्यांकन खत्म किया जा चुका है और कॉपियां बोर्ड को भी भेजी जा रही हैं.

उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट तैयार करने के काम में भी जुट गया है और छात्रों के अंकों को ऑनलाइल अपलोड भी कर रहा है. यूपी बोर्ड ने स्कूलों से प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक भी मांग लिए हैं. 

बता दें कि बोर्ड ने स्कूलों से कक्षा 12वीं के आंतरिक मूल्यांकन और कक्षा 10वीं के खेल और शारीरिक शिक्षा विषय में प्राप्त किए गए अंक पहले ही मांग लिए हैं. दरअसल, इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए करीब 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन 47,75,749 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे.

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित छात्रों की लिस्ट मांगी है. सचिव ने 4 मई को इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजा था. 

 

Trending news