यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा को लेकर दूसरे राज्यों के नतीज़ों को भी देखा जा रहा है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा निरस्त करने के अलावा अन्य विकल्पों पर अपनी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करा दी है.
Trending Photos
प्रयागराज: यूपी बोर्ड छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर 10वीं के लगभग 30 लाख परीक्षार्थियों को प्रोन्नत करने पर विचार करने के साथ ही अन्य विकल्पों पर मंथन कर रहा है. इसके अलावा यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा को लेकर दूसरे राज्यों के नतीज़ों को भी देखा जा रहा है. इस बीच माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा निरस्त करने के अलावा अन्य विकल्पों पर अपनी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करा दी है.
उप मुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा जल्द बोर्ड अफसरों के साथ तमाम पहलुओं पर चर्चा कर परीक्षा के संबंध में मुख्यमंत्री के पास प्रस्ताव भेजेंगे. आपको बता दें कि सीबीएससीई के अलावा पंजाब, उड़ीसा, हरियाणा, गुजरात, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, तेलगांना, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु बोर्ड अपनी हाईस्कूल की परीक्षाएं निरस्त कर चुका है.
यूपी के स्कूलों में एक साल तक नहीं बढ़ेगी फीस, सरकार ने दिए ये आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कक्षा नौ का रिजल्ट इसका आधार बनने जा रहा है. यानी छात्र या छात्रा ने कक्षा नौ में जो अंक अर्जित किए हैं, विषयवार वही अंक देकर उन्हें हाईस्कूल में प्रमोट करने की तैयारी है. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्याकांत शुक्ल ने प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखकर कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों की कक्षा 9 की वार्षिक लिखित परीक्षा और प्रोजेक्ट कार्य के प्राप्तांक एवं पूर्णांक बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 24 मई 2021 शाम तक अपलोड कराने के निर्देश दिए हैं. लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के लिए विषयवार पूर्णांक 70 नंबर और प्रोजेक्ट वर्क के लिए पूर्णांक 30 नंबर निर्धारित है.
चुनाव में तैनात शिक्षकों की मौत का मामला: CM योगी ने लिया संज्ञान, मुआवजे को लेकर दिए निर्देश
स्कूलों में नहीं होगी फीस में बढ़ोत्तरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए फीस वृद्धि पर रोक लगा दी है. विद्यालय 2021-22 के हिसाब से शुल्क ले सकेंगे. जो वर्ष 2019-20 में लागू की गई थी. अगर किसी स्कूल ने बढ़ी हुई शुल्क संरचना के हिसाब से फीस ले ली है तो इसे आगे के महीनों की फीस में समायोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि विद्यालय बन्द रहने की दौरान में परिवहन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
WATCH LIVE TV