यूपी बोर्ड 2022: परीक्षा केंद्रों की सूची 10 फरवरी को आएगी, जानें कब जारी होगा टाइम-टेबल?
Advertisement

यूपी बोर्ड 2022: परीक्षा केंद्रों की सूची 10 फरवरी को आएगी, जानें कब जारी होगा टाइम-टेबल?

इससे पहले परीक्षा केंद्रों को निर्धारित करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी थी. लेकिन बोर्ड की ओर से अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया था. वहीं, बोर्ड की तरफ से 25 जनवरी यानी मंगलवार को जनपदीय समिति की ओर से अनुमोदित केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. हालांकि अभी लिस्ट आई नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि शाम तक इसे अपलोड कर दिया जाएगा. 

यूपी बोर्ड 2022: परीक्षा केंद्रों की सूची 10 फरवरी को आएगी, जानें कब जारी होगा टाइम-टेबल?

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की तरफ से 10वीं-12वीं के परीक्षा केंद्रों की सूची 10 फरवरी को जारी की जाएगी. परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करने के बाद बोर्ड की तरफ से लिस्ट स्कूलों को भेज दी जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीखों का एलान जल्द किया जा सकता है. 

इससे पहले परीक्षा केंद्रों को निर्धारित करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी थी. लेकिन बोर्ड की ओर से अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया था. वहीं, बोर्ड की तरफ से 25 जनवरी यानी मंगलवार को जनपदीय समिति की ओर से अनुमोदित केंद्रों की सूची परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. हालांकि अभी लिस्ट आई नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि शाम तक इसे अपलोड कर दिया जाएगा. 

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीखों का एलान 31 जनवरी से पहले कर दिया जाएगा. एग्जाम डेट जारी करने के बाद बोर्ड की तरफ से फरवरी के पहले सप्ताह में विस्तृत टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा.

वहीं, एडमिट कार्ड 15 फरवरी तक जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद छात्र संबंधित स्कूल से एडमिट कार्ड ले सकेंगे. साथ ही एडमिट कार्ड में गलतियों को भी सुधरवा सकेंगे. माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 15 मार्च से आयोजित की जाएंगी. छात्रों को सलाह है कि वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.

WATCH LIVE TV

 

Trending news