गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में 86000 छात्र देंगे परीक्षा, नकल रोकने के लिए पुलिस रहेगी मौजूद
Advertisement

गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में 86000 छात्र देंगे परीक्षा, नकल रोकने के लिए पुलिस रहेगी मौजूद

गौतमबुद्ध नगर जिला स्कूलों के निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह के मुताबिक इस बार 10वीं-12वीं में कुल 37,520 छात्र शामिल होंगे. इनमें 10वीं के 20,511 और बारहवीं कक्षा के 17,009 छात्र हैं. ये सभी छात्र 150 स्कूलों में पढ़ते हैं. परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो, इसलिए गौतमबुद्ध नगर को छह क्षेत्रों और 11 क्षेत्रों में विभाजित किया गया है.

गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में 86000 छात्र देंगे परीक्षा, नकल रोकने के लिए पुलिस रहेगी मौजूद

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 24 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी. जबकि ये परीक्षाएं 12 अप्रैल 2022 को खत्म होंगी. इस बार प्री-बोर्ड फरवरी से मार्च की शुरुआत में आंतरिक रूप से आयोजित किए गए थे. इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा गौतमबुद्धनगर से 37,500 से अधिक और गाजियाबाद से 48,500 छात्र परीक्षा देंगे. परीक्षा क्रमशः 58 और 65 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

बोर्ड की तरफ से इस बार विकलांग छात्रों को 29 मिनट एक्स्ट्रा दिए जाएंगे. साथ ही इन छात्रों को बोर्ड की तरफ से होम सेंटर भी आवंटित किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार को परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र भेज दिए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और सीसीटीवी कैमरों और वॉयस रिकॉर्डर के माध्यम से लाइव वेबकास्टिंग के लिए हर परीक्षा केंद्र पर चौबीसों घंटे पुलिस की तैनाती होगी. सभी केंद्रों की निगरानी लखनऊ के वार रूम से की जाएगी.

गौतमबुद्ध नगर जिला स्कूलों के निरीक्षक (डीआईओएस) धर्मवीर सिंह के मुताबिक इस बार 10वीं-12वीं में कुल 37,520 छात्र शामिल होंगे. इनमें 10वीं के 20,511 और बारहवीं कक्षा के 17,009 छात्र हैं. ये सभी छात्र 150 स्कूलों में पढ़ते हैं. परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न हो, इसलिए गौतमबुद्ध नगर को छह क्षेत्रों और 11 क्षेत्रों में विभाजित किया गया है.

जानकारी के मुताबिक जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने जीबी नगर में हर केंद्र पर एक स्थिर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. साथ ही 11 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को लगभग 8-9 परीक्षा केंद्र सौंपे गए हैं. हर केंद्र पर, बुनियादी ढांचा तैयार है - सूरजकुंड में जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से लाइव वेबकास्टिंग के साथ हर परीक्षा हॉल में वॉयस रिकॉर्डर के साथ दो सीसीटीवी कैमरे की निगरानी एक डिप्टी कलेक्टर द्वारा की जाएगी.

वहीं, गाजियाबाद के डीआईओएस प्रदीप कुमार द्विवेदी के मुताबिक कुल 48,515 पात्र छात्रों में से 25,696 दसवीं कक्षा के छात्र और जिले के 226 स्कूलों के 28,819 बारहवीं कक्षा के छात्र हैं. इसके लिए गाजियाबाद को जोनल, सेक्टोरल और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में चार जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया है.

गाजियाबाद जिले में दो संवेदनशील केंद्र हैं, परीक्षा निष्पक्ष हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. चार जोनल 12 सेक्टोरल और 65 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा हमारे पास शिक्षा विभाग और केंद्र प्रशासकों की एक मोबाइल टीम भी है. एक जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है और इसे लखनऊ में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से जोड़ा गया है. अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार होगा जब हर केंद्र पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. 

 

Trending news