7 फरवरी से उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू
Advertisement
trendingNow1496593

7 फरवरी से उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू

हाई स्कूल की परीक्षा 28 फरवरी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 मार्च को पूरी होगी.

परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11:15 तक और 2 बजे से 5:15 तक होंगी. (फाइल)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी. हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 31,95,603 विद्यार्थी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 26,11,319 विद्यार्थी शामिल होंगे. परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बुधवार को कहा कि इन परीक्षाओं के लिए कुल 8,354 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस रहेंगे. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के लिए प्रश्नपत्रों का केंद्रवार बंडल बनाया गया है. परीक्षाओं में नकल और उत्तर पुस्तिकाओं की हेराफेरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश से समस्त जिलों के वास्ते क्रमांकित उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था की गई है.

श्रीवास्तव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा कुल 14 कार्य दिवसों में पूरी होकर 28 फरवरी 2019 को संपन्न होंगी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा कुल 16 कार्य दिवसों में पूरी होकर दो मार्च को संपन्न होंगी. उन्होंने बताया कि कुम्भ मेले को देखते हुए प्रमुख स्नान पर्व को और उससे एक दिन आगे और पीछे परीक्षा नहीं है. 
श्रीवास्तव ने कहा, "हमारी कोशिश होगी कि अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह में हम इन परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दें."

यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8 बजे से शुरू होगी. लेकिन आप कोशिश करें की परीक्षा केंद्र 7:30 तक पहुंच जाएं. इसका फायदा ये होगा कि आपको अपने एग्जाम हॉल और सीट देखने का समय मिल जाएगा और आप केंद्र पर जल्दी पहुंचर रिवीजन भी कर सकते हैं. 

खास बातें-
- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की पीसी बोर्ड एग्जाम की डेट के लिए
- बोर्ड एग्जाम 10वीं और 12वीं के 7 फरवरी से
- यूपी बोर्ड एग्जाम 10वीं का 7 फरवरी से 28 फरवरी तक
- 12वीं का 7 फरवरी से 2 मार्च 2019 तक
- समय में भी किया गया फेर बदल
- परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11:15 तक और 2 बजे से 5:15 तक
- 3656272 विद्यार्थी देंगे हाई स्कूल का एग्जाम
- इंटर का एग्जाम 2982996
- कुल 6639268 विद्यार्थी देंगे एग्जाम

(इनपुट-एजेंसी)

Trending news