UP: इस तरह स्कॉलरशिप लेने वाले छात्रों पर होगी कार्रवाई ! जानिए वजह
Advertisement
trendingNow11010316

UP: इस तरह स्कॉलरशिप लेने वाले छात्रों पर होगी कार्रवाई ! जानिए वजह

इस बार प्रदेश की योगी सरकार स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कई कदम उठा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार समाज कल्याण विभाग की तरफ से ऐसे छात्रों से स्कॉलरशिप वापस ली जाएगी, जो पैसा मिलने के बाद भी स्कूल की फीस नहीं जमा करते हैं. 

UP: इस तरह स्कॉलरशिप लेने वाले छात्रों पर होगी कार्रवाई ! जानिए वजह

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कक्षा 9वीं से परास्नातक के लगभग 55 लाख छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है. इस बार इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर है. ऐसे में जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि अब विभाग की तरफ से आवेदन की लास्ट डेट नहीं बढ़ाई जाएगी. 

वहीं, इस बार प्रदेश की योगी सरकार स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कई कदम उठा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार समाज कल्याण विभाग की तरफ से ऐसे छात्रों से स्कॉलरशिप वापस ली जाएगी, जो पैसा मिलने के बाद भी स्कूल की फीस नहीं जमा करते हैं. 

दरअसल, सरकार के कान तक यह खबर आई है कि कुछ एससी-एसटी सहित अन्य वर्ग के अभ्यर्थी स्कॉलरशिप लेने के बाद भी फीस नहीं जमा करते हैं. ऐसे छात्रों द्वारा स्कॉलरशिप के लिए अकाउंट के लिए अकाउंट अलग और कॉलेज को दिखाने के लिए काउंट अलग दिया जाता है.

वहीं, जब स्कॉलरशिप भेजी जाती है, तो पैसा निकालकर कॉलेज को दूसरा अकाउंट दिखा देते हैं. इसके अलावा स्कॉलरशिप की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जा सके, इसलिए राज्य सरकार की तरफ से इस बार डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को भी मजबूत कर दिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक  प्रदेश की योगी सरकार द्वारा छात्रवृत्ति का पैसा दीपावली बाद से खाते में भेजा जाएगा. स्कॉलरशिप का पैसा कई चरणों में भेजा जाएगा. 

WATCH LIVE TV

Trending news