UP School Re-Open: सोमवार से खुलेंगे 9वीं से 12वीं के स्कूल, यहां पढ़ें गाइडलाइंस
Advertisement

UP School Re-Open: सोमवार से खुलेंगे 9वीं से 12वीं के स्कूल, यहां पढ़ें गाइडलाइंस

यूपी सरकार ने पिछला आदेश जारी करते हुए 6 फरवरी 2022 तक स्कूलों को बंद करने के लिए कहा था. इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस चल रही थीं.

UP School Re-Open: सोमवार से खुलेंगे 9वीं से 12वीं के स्कूल, यहां पढ़ें गाइडलाइंस

नई दिल्ली: UP School Re-Open: उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने फैसला लेते हुए स्कूलों को फिर से खोलने का आदेश जारी कर दिया है. कोरोना के कम होते केस को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को सोमवार से क्लासेस अटेंड करने के लिए बुलाया गया है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा. 

6 फरवरी तक बंद करने के थे आदेश
यूपी सरकार ने पिछला आदेश जारी करते हुए 6 फरवरी 2022 तक स्कूलों को बंद करने के लिए कहा था. इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस चल रही थीं, लेकिन अब ऑफलाइन क्लासेस चलाने को मंजूरी दे दी गई है. इस दौरान मास्क लगाना जरूरी होगा, डिस्टेंसिंग के साथ ही अन्य कोरोना गाइडलाइंस का पालन भी करना होगा. 

यह भी पढ़ेंः- नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर: 30000 गानों में अपनी आवाज देने वालीं ताई के पास है 6 पीएचडी, जानें उनकी शिक्षा

प्राइवेट स्कूलों ने दी थी धमकी
यूपी सरकार द्वारा 6 फरवरी तक स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए थे. इस पर प्राइवेट स्कूल असोसिएशन ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि अगर 6 फरवरी के बाद स्कूलों को नहीं खोला गया तो वे ऑनलाइन क्लासेस को बंद कर देंगे. इस विरोध के बाद यूपी शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए. 

ये रहीं गाइडलाइंस

  • स्कूलों में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ बच्चों को नहीं बुलाया जाएगा.
  • स्कूल खुलने के बाद राज्यों को मॉनीटरिंग भी करनी होगी.
  • छात्रों को क्लास में कम से कम 6 फीट की दूरी पर बैठाया जाए. यह स्कूलों को सुनिश्चित करना होगा.
  • स्टाफ रूम्स, ऑफिस और अन्य जगहों पर डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
  • स्कूलों में सभी कक्षाओं के छात्रों को एक साथ नहीं बुलाया जाए.
  • डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन किए बिना स्कूलों में कोई कार्यक्रम नहीं आयोजित होंगे.
  • सभी छात्रों और शिक्षकों को मास्क पहनना जरूरी होगा.
  • स्कूल बसों के साथ-साथ कक्षाओं को भी रेगुलर सैनिटाइज करना होगा.
  • कंटेनमेंट जोन से छात्रों, टीचर और अन्य स्टाफ स्कूल नहीं बुलाया जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः- कर्नाटक: हिजाब पर बवाल के बाद सरकार का फैसला- अब यूनिफॉर्म पहन कर आएंगे कॉलेज स्टूडेंट्स

WATCH LIVE TV

Trending news