UPTET 2021: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, इन स्टेप्स से जल्द करें अप्लाई
Advertisement

UPTET 2021: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, इन स्टेप्स से जल्द करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना उन अभ्यर्थियों के लिए जरूरी होता है, जो बीएड या डीएलएड कर चुके होते हैं और राज्य सरकार के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं, क्योंकि राज्य सरकार द्वारा टीईटी की मेरिट के आधार पर ही शिक्षक भर्तियां की जाती हैं. 

UPTET 2021: रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, इन स्टेप्स से जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन की आज यानि कि 25 अक्टूबर आखिरी तारीख है. अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें, क्योंकि विभाग की तरफ से टीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी.

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना उन अभ्यर्थियों के लिए जरूरी होता है, जो बीएड या डीएलएड कर चुके होते हैं और राज्य सरकार के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं, क्योंकि राज्य सरकार द्वारा टीईटी की मेरिट के आधार पर ही शिक्षक भर्तियां की जाती हैं. 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आदेश के बाद टीईटी के सर्टिफिकेट को अब लाइफ टाइम के लिए वैलिड कर दिया गया है. इससे पहले यह सर्टिफिकेट 7 वर्षों के लिए वैलिड रहता था. हालांकि अगर कोई अभ्यर्थी अपना रैंक सुधारना चाहते है तो वह बार-बार परीक्षा को दे सकता है. 

आपको बता दें कि टीईटी के दो पेपर आयोजित कराए जाते हैं. पहला पेपर उन छात्रों के लिए होता है, जो प्राथमिक स्तर यानि कि पहली से 5वीं तक पढ़ाने चाहते हैं, जबकि दूसरा पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए होता है, जो कक्षा 6 से 8वीं तक पढ़ाने चाहते हैं. 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें.
- यूपी टीईटी का फॉर्म भरें.
- फॉर्म भरने के बाद फीस जमा करें और एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत होगी.

WATCH LIVE TV

Trending news