UPTET New Exam Date Update 2021: कब होगी परीक्षा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया?
Advertisement
trendingNow11041960

UPTET New Exam Date Update 2021: कब होगी परीक्षा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया?

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने यह भी कहा कि TET की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव संजय उपाध्याय की थी. लेकिन पेपर लीक होने की वजह से उन पर लगे आरोपों के आधार पर कार्रवाई हो रही है. मामले में जांच जारी है. जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उन पर एक्शन लिया जाएगा.

UPTET New Exam Date Update 2021: कब होगी परीक्षा, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया?

नई दिल्ली: व्हाट्स ऐप (Whats App) पर पेपर लीक होने की वजह से उत्तर प्रदेश टीचर पात्रता परीक्षा (UPTET) को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद से ही अभ्यर्थी परीक्षा की नई तारीखों का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस संबंध में सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जल्द ही UP-TET की परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा आयोजित कराने के लिए एक महीने (28 दिसंबर) का समय दिया गया है.

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने यह भी कहा कि TET की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकरण के सचिव संजय उपाध्याय की थी. लेकिन पेपर लीक होने की वजह से उन पर लगे आरोपों के आधार पर कार्रवाई हो रही है. मामले में जांच जारी है. जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उन पर एक्शन लिया जाएगा.

अब तक 25 हजार शिक्षकों की हुई भर्ती
राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल को शिक्षा कार्य को स्वर्णिम काल से जाना जाएगा. जब हमारी सरकार आई थी, तब केवल 1 करोड़ 16 लाख बच्चे थे, आज हमारे बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों में 1 करोड़ 80 लाख स्टूडेंट्स हैं. हमारी सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प में सवा लाख विद्यालय बनाए. एक लाख 25 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई. योगी सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग पहले पायदान पर खड़ा है. 

क्या है यूपीटीईटी
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाती है, जो राज्य के सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं. इस परीक्षा को पास करने के बाद राज्य में निकलने वाली प्राइमरी और उच्च प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थी योग्य होते हैं.

WATCH LIVE TV

 

Trending news