WBJEEB 2019 Result: सोहम मिस्त्री ने किया टॉप
Advertisement
trendingNow1542671

WBJEEB 2019 Result: सोहम मिस्त्री ने किया टॉप

 सोहम मिस्त्री ने टॉप किया है. तमजीत बनर्जी दूसरे नंबर पर और कौश्तब सेन तीसरे नंबर पर हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: वेस्ट बंगाल ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. WBJEEB ने इंजीनियरिंग, फार्मेसी और आर्किटेक्ट कोर्स के लिए रिजल्ट जारी किया है जिसे आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in. पर देखा जा सकता है. सोहम मिस्त्री ने टॉप किया है. तमजीत बनर्जी दूसरे नंबर पर और कौश्तब सेन तीसरे नंबर पर आई हैं.

SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट
SMS द्वारा रिजल्ट देखने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें WBJEE, स्पेस के बाद रोल नंबर टाइप करना है और 542 पर या 54242 पर भेज दें. कुछ देर बाद रिजल्ट मैसेज के जरिए रिजल्ट आ जाएगा.

ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  wbjeeb.nic.in. पर जाएं.
2. यहां लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा.
3. यहां एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट करना है.
4. रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Trending news