महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: हमने खुद कमल के निशान पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है: रामदास अठावले
topStories1hindi582887

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: हमने खुद कमल के निशान पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है: रामदास अठावले

अठावले ने कहा कि महादेव जानकर को नाराज नहीं होना चाहिए, शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के साथ ही काम करना चाहिए. आरपीआई के प्रत्याशियों के बीजेपी के चिन्ह पर लड़ने के सवाल पर अठावले ने कहा कि कमल के चिन्ह पर चुनाव लड़ो ऐसा आग्रह सीएम फडणवीस ने कभी नहीं किया था, हमने ही कमल चिन्ह पर लड़ने का फैसला किया है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: हमने खुद कमल के निशान पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है: रामदास अठावले

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री और आरपीआई पार्टी के अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा है कि देश में आर्थिक मंदी थी और अभी भी है. उसमें सुधार करने में सरकार की भूमिका है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन उसी दृष्टी से कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग में आरएसएस के लोग हैं, ऐसी भावना अगर किसी की है, तो वह दूर करने के लिए आरएसएस को काम करना चाहिए. बीजेपी के सहयोगी दल राष्ट्रीय समाज पार्टी के नेता महादेव जानकर को बीजेपी ने नही धोखा दिया, उनके उम्मीदवारों ने धोखा दिया है. उनके उम्मीदवार ने बीजेपी का चिन्ह मांगा होगा. यहां आपको बता दें कि महादेव जानकर ने सोमवार को बीजेपी पर धोखा देने का आरोप लगाया था. इसपर जवाब देते हुए रामदास आठवले ने यह बात कही है. 


लाइव टीवी

Trending news