आर माधवन ने शेयर किया अपना बोर्ड रिजल्ट, कम नंबर से मायूस छात्रों को दी ये बड़ी सीख
Advertisement

आर माधवन ने शेयर किया अपना बोर्ड रिजल्ट, कम नंबर से मायूस छात्रों को दी ये बड़ी सीख

बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आने पर मायूस बच्चों को एक स्पेशल मैसेज दिया है.

एक्टर आर माधवन. (फाइल फोटो)

मुंबई: सीबीएसई (CBSE) ने बुधवार को 10वीं के नतीजों को जारी किया. इसी तरह कुछ राज्यों के बोर्ड रिजल्ट आ गए हैं या कुछ के अभी आने बाकी हैं. कई बच्चे बोर्ड नतीजों में सफलता का मुकाम हासिल करते हैं, तो कई नंबर कम आने के कारण मायूस हो जाते हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) ने कम नंबर आने पर मायूस बच्चों को एक स्पेशल मैसेज दिया है.

माधवन ने ट्विटर पर अपनी एक फनी तस्वीर के साथ बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए लिखा- 'बोर्ड नतीजों में जिन बच्चों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया, उन्हें ढेर सारी बधाई. बाकी सभी को मैं बताना चाहता हूं कि मेरे बोर्ड में 58 प्रतिशत अंक आए थे. गेम तो अभी शुरू भी नहीं हुआ है दोस्तों.'

ये भी पढ़ें: किसी रॉयल पैलेस से कम नहीं है शिल्पा शेट्टी का बंगला, VIDEOS में देखें INSIDE LOOK

माधवन की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. लोग उनकी इस पोस्ट के लिए तरीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप लोगों को ऐसी प्रेरणा देते हैं, जिसे देखकर मैं हैरान हूं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- नंबर कभी भी एक अच्छे भविष्य की गारंटी नहीं देते. कम नंबर जीवन का अंत नहीं है.

Trending news