जब से वेब सीरीज ‘आश्रम’ के दूसरे सीजन का टीजर रिलीज हुआ है, तब से निर्देशक प्रकाश झा का विरोध भी तेज हो गया है. सोशल मीडिया पर ‘आश्रम’ को बैन करने के साथ ही झा की गिरफ्तारी की मांग भी की जा रही है.
Trending Photos
मुंबई: फिल्म निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) पर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करने के आरोप लगे हैं. सोशल मीडिया पर झा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. नाराज लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग भी कर रहे हैं. दरअसल, प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' (Aashram) में साधुओं का कुछ ऐसा चित्रण किया गया है, जिसे लोग हिंदू आस्था से खिलवाड़ करार दे रहे हैं.
दूसरे सीजन की तैयारी
झा 'आश्रम' का दूसरा सीजन लॉन्च करने की तैयारी में हैं. शुक्रवार को इसका टीजर रिलीज किया गया. इसके बाद से उन्हें लेकर एक बार फिर बवाल खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर #PrakashJhaAttacksHinduFaith और #Arrest_Prakash_Jha ट्रेंड कर रहा है.
निकिता की हत्या से गुस्से में देश: आखिर हिंदुओं के धैर्य की परीक्षा कब तक?
हिंदू धर्म की बदनामी
सोशल मीडिया पर लोग लगातार प्रकाश झा की आश्रम वेब सीरीज को बैन करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस वेब सीरीज से हिन्दू धर्म की बदनामी हो रही है. इस तरह के कंटेंट से हिन्दू धर्म के बारे में गलत प्रचार किया जाता है, जिसे रोका जाना चाहिए. वहीं, कुछ लोगों ने कहा है कि प्रकाश झा के साथ-साथ बॉबी देओल (bobby deol) भी बराबर के दोषी हैं.
Still unable to understand the mentality of Hindu directors and actors they are demeaning their own religion and are they even proud of their work. Shame on such people. Given the title aashram is shame, our culture is so rich.#PrakashJhaAttacksHinduFaith pic.twitter.com/nIJozZklgX
— विवेक कुमार शुक्ला% follow (@vivekshukla1183) October 28, 2020
ऐसा क्या है आश्रम में?
आपको बता दें कि बॉबी ने आश्रम में काशीपुर वाले बाबा निराला का किरदार निभाया है. माना जा रहा है कि दूसर सीजन पहले सीजन से भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. 11 नवंबर 2020 से दूसरा सीजन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीम होगा. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कई ऐसे बाबा और धर्म गुरु हैं जो लोगों की भावनाओं का गलत इस्तेमाल करते हैं. सीधे तौर पर कहें तो आश्रम में आस्था, राजनीति और अपराध तीनों का गठजोड़ देखने को मिला है.