'आलिया-रणबीर बेस्ट एक्टर्स नहीं', इस एक्टर ने दिया करारा जवाब
डायरेक्टर आर बाल्की ने एक इंटरव्यू में कहा था कि नेपोटिज्म की बहस ठीक हो सकती है लेकिन उन्होंने आगे कहा कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से बेहतर एक्टर्स भी नहीं हैं. जैसे ही आर बाल्की का ये बयान खबरों की हेडलाइंस बना, ‘बुलबुल’ फिल्म के एक्टर अविनाश तिवारी ने प्रतिक्रिया दी.
- आर बाल्की ने नेपोटिज्म पर दिया बयान
- राइटर और एक्टर ने ट्वीट कर दिया जवाब
- बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर छिड़ी है बहस
Trending Photos

मुंबई: डायरेक्टर आर बाल्की ने एक इंटरव्यू में कहा था कि नेपोटिज्म की बहस ठीक हो सकती है लेकिन उन्होंने आगे कहा कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से बेहतर एक्टर्स भी नहीं हैं. जैसे ही आर बाल्की का ये बयान खबरों की हेडलाइंस बना, ‘बुलबुल’ फिल्म के एक्टर अविनाश तिवारी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'डियर आर बाल्की सर, आपको बेहतर एक्टर मिलेंगे नहीं क्योंकि उनको मौका ही नहीं मिलेगा और आप उन्हें तलाशने के लिए बाहर भी नहीं निकलेंगे.'
ये भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन नानावती अस्पताल में शिफ्ट
अविनाश तिवारी से यूजर को दिया जवाब
एक ट्विटर यूजर ने अविनाश तिवारी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, 'रणबीर और आलिया आज बेहतर एक्टर्स हैं. यह ज्यादा अवसरों के कारण हो सकता है, लेकिन यह एक तथ्य है!' अविनाश तिवारी ने यूजर को जवाब में लिखा- 'वे बिल्कुल शानदार हैं! लेकिन यह कहना गलत है कि उनसे बेहतर कोई दूसरा कलाकार नहीं है. एक बयान है जिसे केवल तभी साबित किया जा सकता है जब दूसरों को पर्याप्त अवसर दिए जाएं.'
Dear #RBalki Sir, you would not know of the better Actors if they are not given an opportunity and you don't step out to watch them. https://t.co/hlyRMhGAsq
— Avinash Tiwary (@avinashtiw85) July 17, 2020
अविनाश तिवारी के अलावा लेखक अपूर्व असरानी ने भी आर बाल्की के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मनोज बाजपेयी, विकी कौशल, आयुष्मान, कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा, तापसी पन्नू, विद्या बालन, रिचा चड्ढा और भी कई लोग हैं, अगर हम श्रेष्ठ लिस्ट वाली फिल्म फैमिलीज के इतर देखते हैं और कुछ को आजमाते हैं. मैं रणवीर और आलिया को प्यार करता हूं, लेकिन केवल वो ही अच्छे एक्टर नहीं हैं.'
Manoj Bajpayee, Rajkummar Rao, Vicky Kaushal, Ayushmann, Kangana Ranaut, Priyanka Chopra, Taapsee Pannu, Vidya Balan, Richa Chaddha. Many others too if we look beyond A list film families, and take a few chances. I love Ranbir & Alia, but please, they aren't the only good actors. https://t.co/G8ddYv8LVc
— Apurva (@Apurvasrani) July 17, 2020
14 जून को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म की बहस फिर से शुरू हो गई है. सुशांत के फैंस का गुस्सा रणबीर और आलिया जैसे स्टार किड्स पर निकल रहा है और वो उनकी मूवीज पर बैन लगाने की मांग तक कर रहे हैं. आपको बता दें कि आर बाल्की 'पा', 'चीनी कम', 'की' और का' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, वह फिल्म मेकर गौरी शिंदे के पति हैं.
More Stories