नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बाद अब भोजपुरी में राजू सिंह माही ‘पुलिसगिरी (Policegiri)’ करने को तैयार हैं. यह फिल्म पूरी तरह से कंप्लीट हो चुकी है और लोक आस्था के महापर्व छठ के दिन 2 नवंबर को ‘पुलिसगिरी’ का ट्रेलर रिलीज होगा. फिल्म का निर्माण चर्चित निर्माता अनिल काबरा की कंपनी इंडिया ई कॉमर्स और सीरियल की दुनिया से फिल्मों में कदम रखने वाला प्रोडक्शन हाउस चड्ढी बड्डी प्रोडक्शन कर रही है. फिल्म के निर्देशक धीरज ठाकुर हैं.
2 नवंबर को देखेगी फिल्म की एक झलक
धीरज ठाकुर ने बताया कि ‘पुलिसगिरी’ की कहानी का प्लॉटिंग बिहार बेस्ड है, जो रियल घटना से संबंध रखती है. लेकिन हमारी पूरी फिल्म फिक्शन है. इसकी एक झलक 2 नवंबर को देखने को मिलेगी, जब हम फिल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगे. उससे पहले मैं इतना बताना चाहता हूं कि हमने एक शानदार पटकथा पर एक इंटरटेंनिंग फिल्म बनाई है, जो दर्शकों को यकीनन पसंद आने वाली है. फिल्म का निर्माण हमने बड़े कैनवास पर किया है. इसमें बेहद प्रतिभाशाली कलाकार राजू सिंह माही के साथ अनारा गुप्ता और गरिमा मौर्या भी नजर आने वाली हैं.
उन्होंने बताया कि ‘पुलिसगिरी’ परफेक्शन के हर आयमों पर खड़ा उतरने वाला है. चाहे वो संगीत हो, एक्शन हो, रोमांस हो या संवाद हो. फिल्म के एक गाने में डांसिंग क्वीन संभावना सेठ भी थिरकती दिखाई देंगी. बात अगर फिल्म की कास्टिंग की करें तो राजू, अनारा और गरिमा के अलावा प्रियंका पंडित, आयूषी तिवारी, राजकपूर शाही, सुधाकर मिश्रा, रमेश गोयल, सज़्ज़ाद खान, सोनू पांडेय, गोपाल राय, चन्द्र प्रकाश तिवारी, जे पी सिंह, मुखिया जी भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. बताते चलें कि ‘पुलिसगिरी’ की कहानी विजय साहनी ने लिखी है. म्यूजिक मधुकर आनंद व अनुज तिवारी का है. डांस मास्टर की गुप्ता, ज्ञान व प्रसून हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर भावना पांडेय, चार्ल्स लोगो (बाबा) व देवेंद्र सिंह है. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं.