भोजपुरी एक्ट्रेस मोनलिसा बोलीं- हमें तुमसे मोहब्बत हो गई है, VIDEO वायरल
trendingNow1610771

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनलिसा बोलीं- हमें तुमसे मोहब्बत हो गई है, VIDEO वायरल

मोनालिसा ने कुछ दिन पहले ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' के गाने घुंघरू में डांस किया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो वायरल हुआ था.

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनलिसा बोलीं- हमें तुमसे मोहब्बत हो गई है, VIDEO वायरल

नई  दिल्ली : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अक्सर वह अपने डांस वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' के गाने घुंघरू  में डांस किया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था जो वायरल हुआ था. अब मोनालिसा एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह साड़ी पहनकर अपनी दोस्त के साथ मुझे जबसे मोहब्बत हो गई है, ये दुनिया खूबसूरत हो गई है... गाने पर डांस कर रही हैं. इसे मोनालिसा ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 

फैंस उनके डांसिंग स्टाइल की खूब तारीफ कर रहे हैं. कोई मोनालिसा की ब्यूटी की तारीफ कर रहा है तो कोई डांस की. बहरहाल मोनालिसा अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रही हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Dancing From My heart.... after A longggg Time .... #dance #passion #onset #bts #love #masti #fun #justlikethat #ghungroo #song #finally after 3months

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

गौरतलब है कि मोनालिसा ने भोजपुरी सिनेमा में 'सत्यमेव जयते' से कदम रखा था. मोनालिसा छोटे पर्दे पर 'नजर' शो में नजर आती हैं, जिसमें वह डायन (मोहना) की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने 'मनी है तो हनी है', 'सरकार राज', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी फिल्मों में काम किया. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news