भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी के फैंस के लिए बुरी खबर, रोहित शेट्टी के शो से हुईं बाहर
Advertisement
trendingNow1562083

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी के फैंस के लिए बुरी खबर, रोहित शेट्टी के शो से हुईं बाहर

रानी के फैंस के लिए लेकिन एक बुरी खबर ये आ रही है कि शो के फर्स्ट एलिमिनेशन राउंड में रानी बाहर हो गई हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट भोजपुरी सुपरस्टार बनी हैं. 

रानी चटर्जी (फोटो साभार: @ranichatterjeeofficial)

नई दिल्ली: बॉलीवुड के फिल्ममेकर रोहित शेट्टी का रियलिटी शो शुरू हो चुका है. इस शो इस बार भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी बतौर कंटेस्टेंट टीवी पर कदम रखा था. रानी के फैंस के लिए लेकिन एक बुरी खबर ये आ रही है कि शो के फर्स्ट एलिमिनेशन राउंड में रानी बाहर हो गई हैं. बता दें कि शो की शूटिंग बुल्गेरिया में चल रही है और ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार शो से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट भोजपुरी सुपरस्टार बनी हैं. 

रानी चटर्जी के अलावा इस बार शो में अदा खान, करिश्मा तन्ना, शिविन नारंग, करण पटेल, बलराज सयाल, मलिष्का, धर्मेश येलंदे, अमृता खानविलकर और तेजस्वी प्रकाश नजर आ रहे हैं. पिछली बार इस शो की की शूटिंग अर्जेंटीना में हुई थी और इस बार इसकी शूटिंग बुल्गेरिया में हो रही है. 

सलमान खान के शो में हो सकती है इस भोजपुरी एक्ट्रेस की एंट्री, देखें PHOTOS

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy Girls are the prettiest girls PC @shivin7 @karishmaktanna @mymalishka #mood #happytime #chillingmode #breakday #bulgaria #Khatronkekhiladi #friends #colorstv #realityshow #fearfactor #raniinkkk10 @colorstv

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

बता दें कि रानी चटर्जी 300 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं रानी चटर्जी इस इंडस्ट्री की  सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भोजपुरी ऐक्ट्रस हैं. रानी चटर्जी ने भोजपुरी फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत मनोज तिवारी के साथ 2003 में की थी. रानी चटर्जी एक्टिंग के साथ ही फिल्मों में गाने भी गाती हैं. फिलहाल रानी चटर्जी भोजपुरी के कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं. 

 

Trending news