निरहुआ का यह VIDEO भोजपुरी जगत में मचा रहा धमाल, देखिए, आम्रपाली का जलवा
निरहुआ इस बार लोकसभा चुनाव 2019 में निरहुआ भी चुनावी मैदान में हैं और बीजेपी की तरफ से उन्हें यूपी के आजमगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट पर निरहुआ का मुकाबला यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश सिंह यादव से होने वाला है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: अब भोजपुरी फिल्मों के गाने भी इंटरनेट पर हिंदी फिल्मों की तरह काफी पसंद किए जा रहे हैं. इसी क्रम में भोजपुरी फिल्मों के मशहूर एक्टर दिनेशलाल यादव निरहुआ की बहुचर्चित फिल्म 'निरहुआ चलल ससुराल 2' के एक गाने 'चुनमुनिया' का वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस सॉन्ग में निरहुआ के साथ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी काफी जम रही है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल द्वारा 7 अगस्त 2016 को इस गाने को अपलोड किया गया था. बता दें, अब तक इस वीडियो को 9,027,823 बार देखा जा चुका है.
इस बार चुनावी मैदान में हैं निरहुआ
खास बातचीत में निरहुआ ने आजमगढ़ सीट पर चर्चा करते हुए बताया, 'अखिलेश सिंह हमारे बड़े भाई हैं, साथ ही एक बड़े नेता भी हैं, लेकिन आजमगढ़ में वह सिर्फ अपने नीतियों के कारण हारेंगे. मेरे लिए तो पूरा आजमगढ़ ही मेरा है, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लमान हो, चाहे वो कोई दलित हो या पिछड़ा हो कोई भी हो, सारे मेरे साथ हैं. पूरा आजमगढ़ कह रहा है कि भइया हमें सिर्फ आप ही चाहिए. सच के साथ जो हैं, उसके साथ सभी हैं. अगर मैं गलत राह पर होता तो मेरे साथ कोई नहीं होता.'