इस भोजपुरी एक्टर ने कहा- 'अखिलेश यादव के सामने कोई टिक नहीं सकता'
topStories1hindi533767

इस भोजपुरी एक्टर ने कहा- 'अखिलेश यादव के सामने कोई टिक नहीं सकता'

लोकसभा चुनाव में दिनेशलाल यादव निरहुआ की हार पर भोजपुरी सुपरस्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू ने कहा कि यह जनता का जनादेश है.

इस भोजपुरी एक्टर ने कहा- 'अखिलेश यादव के सामने कोई टिक नहीं सकता'

नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू ने आजमगढ़ से दिनेशलाल यादव निरहुआ की हार पर कहा कि यह जनता का जनादेश है. दिनेशलाल यादव निरहुआ के लिए यह जनादेश जीत से भी कम नहीं है, क्‍योंकि वे जिस जगह से लड़ रहे थे. वहां बहुत बड़ी लड़ाई थी. दिनेशलाल यादव निरहुआ के अलावा वहां से लड़ने की कोई हिम्‍मत भी नहीं करता, क्योंकि पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के सामने यहां कोई टिक नहीं सकता. आजमगढ़ में निरहुआ ने काफी प्रयास और मेहनत किया, हालांकि यह शुरुआत है और मुझे विश्‍वास है कि अगली बार वह पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे और डबल स्‍पीड के साथ मंजिल पाकर रहेंगे. मालूम हो दिनेशलाल यादव आजमगढ़ सीट पर यूपी के अखिलेश यादव से 259874 वोटों से पराजित हुए हैं.


लाइव टीवी

Trending news