भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह के इस VIDEO के दीवाने हुए लोग, वायरल हुआ यह गाना
पिछले महीने रिलीज हुई पवन सिंह की फिल्म 'क्रैक फाइटर' लोगों को बेहद पसंद आई. इस फिल्म में पवन सिंह का किरदार अब तक आई उनकी सभी फिल्मों से काफी अलग रहा.
Trending Photos

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म जगत की मशहूर अदाकारा चांदनी सिंह इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इंटरनेट पर इनके गाने के वीडियो को बेहद पसंद किया जाता है. वह पवन सिंह और खेसारीलाल यादव जैसे भोजपुरी के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम चुकी हैं. हाल ही में चांदनी को पवन सिंह की फिल्म 'क्रैक फाइटर' में देखा गया था. इसी फिल्म का एक गाना 'सुते खातिर तरसे भतार' इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है और यही वजह है कि पिछले महीने 12 अप्रैल को वेब म्यूजिक द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 2,275,649 बार देखा जा चुका है.
लोगों को पसंद आई थी 'क्रैक फाइटर'
बता दें, पिछले महीने रिलीज हुई पवन सिंह की फिल्म 'क्रैक फाइटर' लोगों को बेहद पसंद आई. इस फिल्म में पवन सिंह का किरदार अब तक आई उनकी सभी फिल्मों से काफी अलग रहा. उनका हैरतअंगेज कारनामा दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाने में सफल रहा. फिल्म के निर्माता उपेन्द्र सिंह ने भोजपुरी सिनेमा को बड़ा कैनवास देने के लिए 'क्रैक फाइटर' का निर्माण करके मिसाल कायम किया है.
गौरतलब है कि फिल्म 'क्रैक फाइटर' के निर्देशक सुजीत कुमार सिंह थे. फिल्म की स्टोरी, पटकथा व संवाद वीरू ठाकुर ने लिखी है. वहीं, गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने विनय निर्मल, आर आर पंकज और जाहिद अख्तर के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया था.
More Stories