VIDEO: हंगामा मचा रहा खेसारीलाल का भोजपुरी गाना- 'वीडियो बना के कर देगी वायरल'
Advertisement
trendingNow1564455

VIDEO: हंगामा मचा रहा खेसारीलाल का भोजपुरी गाना- 'वीडियो बना के कर देगी वायरल'

खेसारीलाल इन दिनों अपनी नई फिल्म की तैयार में जुटे हुए हैं, जिसका नाम है 'भाग खेसारी भाग'.

61 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव और मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्‍म ‘कुली नंबर 1’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इसी बीच फिल्म का एक नया गाना 'तेरे साथ नहीं जाउंगा होटल' इंटरनेट पर हंगामा मचा रहा है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी द्वारा 2 जून को रिलीज किए गए इस वीडियो को यूट्यूब पर अब तक 6,141,078 बार देखा जा चुका है.

'भाग खेसारी भाग' में नजर आएंगे खेसारीलाल
बता दें, खेसारीलाल इन दिनों अपनी नई फिल्म की तैयार में जुटे हुए हैं, जिसका नाम है 'भाग खेसारी भाग'. इस फिल्म में खेसारीलाल के अलावा स्मृति सिन्हा, अमित शुक्ला, अयाज खान, संजय वर्मा, अर्जुन यादव, राहुल शाहू, प्रीतम कुमार, अविनाश मधुकर, अमित सिंह और सत्य प्रकाश सिंह भी अहम भूमिकाओं में होंगे. जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म 'भाग खेसारी भाग' में खेसारीलाल यादव बिलकुल नए अवतार में दिखेंगे. वे एक ऐसा चुनौतीपूर्ण किरदार निभा रहे हैं, जो लाख विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपना अनुकूल रास्ता चुनता है और कर दिखाता है कि जहां चाह वहां राह. यह फुल एंटरटेनिंग और रोमांचक फिल्म है, जो दर्शकों को संदेश भी देगी.

इस फिल्म में खेसारीलाल यादव और स्मृति सिन्हा की सुपरहिट जोड़ी लंबे समय बाद एक बार फिर नजर आएंगी. उनकी रोमांटिक जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी है. यह फिल्म एक यूनिक स्टोरी पर आधारित है, जो बिलरुल फ्रेश और नया है, जिसे दर्शक बहुत पसंद करेंगे. फिल्म के निर्माता उमाशंकर प्रसाद हैं, उनकी यह पहली भोजपुरी फिल्म है.

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news