कल्लू के इस भोजपुरी गाने ने मचाई तबाही, बार-बार देखा जा रहा है VIDEO
trendingNow1544375

कल्लू के इस भोजपुरी गाने ने मचाई तबाही, बार-बार देखा जा रहा है VIDEO

भोजपुरी युवा दर्शकों के बीच कल्लू का नाम काफी मशहूर है. इसलिए कल्लू के वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है. आए दिन उनके गाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. 

कल्लू के इस भोजपुरी गाने ने मचाई तबाही, बार-बार देखा जा रहा है VIDEO

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कल्लू ने अपनी आवाज और अभिनय से उस मुकाम को हासिल किया है, जिसे हर एक व्यक्ति हासिल करना चाहता है. भोजपुरी युवा दर्शकों के बीच कल्लू का नाम काफी मशहूर है. इसलिए कल्लू के वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है. आए दिन उनके गाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी क्रम में उनका एक और वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. यह कल्लू के नए एल्बम का गाना 'जान लोगी क्या' का है.

91 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो 

Worldwide Records Bhojpuri द्वारा यूट्यूब पर 28 मई को रिलीज किए गए कल्लू के इस गाने को अब तक 9,126,522 बार देखा जा चुका है. वहीं, राजघराना फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'पत्थर के सनम' का ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म ने धूम मचा दी है. फिल्म 'पत्थर के सनम' के निर्देशक नीरज रणधीर, निर्माता आदित्य कुमार झा और सह निर्माता अमित कुमार हैं.

फिल्म में युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू, अवधेश मिश्रा, यामिनी सिंह, देव सिंह, अनिता रावत, रोहित सिंह मटरू, संजय महानंद, प्रेम दुबे, दीपक सिन्हा, रूप सिंह, अरुण यादव, सुजीत सार्थक, नरेंद्र सिंह आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के डिजिटल प्रचारक देवेंद्र भूषण हैं और फिल्म का डिजिटल प्रमोशन बी फिल्म्स डिजिटल मीडिया कर रही है.

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news