शुभी शर्मा के साथ खेसारीलाल का गाना हुआ वायरल, 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया VIDEO
Advertisement
trendingNow1494019

शुभी शर्मा के साथ खेसारीलाल का गाना हुआ वायरल, 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया VIDEO

फिल्‍म 'बलम जी आई लव यू' का एक गाना 'बॉडी जकड़ गइल बा...' आज भी इंटरनेट पर जमकर देखा जा रहा है. 

एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

नई दिल्‍ली: खेसारीलाल यादव भोजपुरी फिल्म जगत का जाना माना नाम हैं और हर कोई उनके फिल्‍मी अंदाज से लेकर उनके गानों तक का खूब शौकीन है. चाहे उनकी फिल्‍में हो या फिर उनके गाने, भोजपुरिया सिनेमा के फैन को उनका अंदाज खासा पसंद आता है. शायद यही कारण है कि पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्‍म 'बलम जी आई लव यू' का एक गाना 'बॉडी जकड़ गइल बा...' आज भी इंटरनेट पर जमकर देखा जा रहा है. 

एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
फैन्‍स के बीच यह गाना सुपरहिट हो गया है. इस गाने में खेसारीलाल और प्रियंका सिंह की आवाज सुनाई दे रही है और गाने का संगीत भी काफी मजेदार है. इस गाने में खेसारीलाल का साथ भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री शुभी शर्मा नजर आ रही हैं. पिछले साल अक्टूबर में Worldwide Records Bhojpuri द्वारा यूट्यूब चैनल पर किए गए इस वीडियो को अब तक 11,195,707 बार देखा जा चुका है. आप भी देखिए यह सुपरहिट गाना...

बता दें, खेसारीलाल इन दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ फिल्म 'कुली नंबर वन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. कभी वे बाइक पर काजल को लेकर राइडिंग करते नजर आ रहे हैं, तो कभी वे उनके साथ इश्क फरमाते. मामला लालबाबू पंडित की भोजपुरी फिल्‍म 'कुली नंबर वन' का है, जिसकी शूटिंग इन दिनों रांची में जोर-शोर से चल रही है.

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news