शुभी शर्मा के साथ खेसारीलाल का गाना हुआ वायरल, 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया VIDEO
फिल्म 'बलम जी आई लव यू' का एक गाना 'बॉडी जकड़ गइल बा...' आज भी इंटरनेट पर जमकर देखा जा रहा है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: खेसारीलाल यादव भोजपुरी फिल्म जगत का जाना माना नाम हैं और हर कोई उनके फिल्मी अंदाज से लेकर उनके गानों तक का खूब शौकीन है. चाहे उनकी फिल्में हो या फिर उनके गाने, भोजपुरिया सिनेमा के फैन को उनका अंदाज खासा पसंद आता है. शायद यही कारण है कि पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'बलम जी आई लव यू' का एक गाना 'बॉडी जकड़ गइल बा...' आज भी इंटरनेट पर जमकर देखा जा रहा है.
एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
बता दें, खेसारीलाल इन दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ फिल्म 'कुली नंबर वन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. कभी वे बाइक पर काजल को लेकर राइडिंग करते नजर आ रहे हैं, तो कभी वे उनके साथ इश्क फरमाते. मामला लालबाबू पंडित की भोजपुरी फिल्म 'कुली नंबर वन' का है, जिसकी शूटिंग इन दिनों रांची में जोर-शोर से चल रही है.