VIDEO: इंटरनेट पर धमाल मचा रहा खेसारीलाल का नया भोजपुरी गाना 'सेटिंग करा के जा'
Advertisement
trendingNow1612837

VIDEO: इंटरनेट पर धमाल मचा रहा खेसारीलाल का नया भोजपुरी गाना 'सेटिंग करा के जा'

इन दिनों खेसारीलाल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाप जी’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं.

63 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो (फोटो साभारः वीडियो ग्रैब, यूट्यूब)

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक गाना 'सेटिंग करा के जा' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है. Zee Music Bhojpuri द्वारा 17 दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज किए गए इस गाने को अब तक 6,313,963 बार देखा जा चुका है. इस गाने में खेसारीलाल और काजल की केमिस्ट्री काफी जम रही है. 

फिल्म ‘बाप जी’ में नजर आएंगे खेसारीलाल
बता दें, इन दिनों खेसारीलाल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाप जी’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. यह बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद खेसारीलाल यादव की पहली फिल्‍म है. इसको लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि फिल्‍म ‘बाप जी’ का निर्माण भव्‍य पैमाने पर होने वाला है. मैंने इस फिल्‍म में अपने हिस्‍से के गानों की डबिंग कर ली है. फिल्‍म के सभी गाने कर्णप्रिय हैं और मुझे इसे स्‍टूडियो में परफॉर्म करने में खूब मजा आया. इस फिल्‍म के गाने भी श्रोताओं को खूब पसंद आने वाले हैं. ओम झा ने कमाल का संगीत दिया है. उनके साथ काम करके अच्‍छा लगा. फिल्‍म भी खूबसूरत है.

वहीं, ओम झा ने खेसारीलाल यादव की जमकर तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि नो डाउट फिल्‍म के गाने दिल को छू लेने वाले हैं. आज हमने खेसारीलाल यादव के साथ गाने की शूटिंग की. वे बेहद सुलझे हुए इंसान और सशक्‍त कलाकार हैं. उनकी आवाज में जादू है. ये आज हमें डबिंग रूम में देखने को मिला. तब समझ में आया कि लोग खेसारी को क्‍यों इतना प्‍यार करते हैं. गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्‍म ‘बाप जी’ के निर्माता प्रेम सागर हैं और निर्देशक देव पांडेय हैं. फिल्‍म में खेसारीलाल यादव के साथ लंबे वक्‍त बाद एक बार फिर से ऋतु सिंह की वापसी बतौर लीड एक्ट्रेस हो रही है. फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी हैं और पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. 

भोजपुरी फिल्मों की और खबर पढ़ें

Trending news