इंटरनेट पर तहलका मचा रहा निरहुआ और काजल राघवानी का यह VIDEO
इंटरनेट पर निरहुआ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनकी फिल्म 'आशिक आवारा' के एक गाने 'नथुनिया तार लेवे द' का है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: इंटरनेट पर इन दिनों भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' अपनी फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' की वजह से छाए हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे नजर आईं. इसी बीच इंटरनेट पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनकी फिल्म 'आशिक आवारा' के एक गाने 'नथुनिया तार लेवे द' का है. इस वीडियो में उनके साथ काजल राघवानी नजर आ रही हैं.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा अपलोड किए गए इस गाने के वीडियो को अब तक 8,866,601 बार देखा जा चुका है. गौरतलब है कि हिंदी फिल्मों की तरह अब भोजपुरी फिल्मों के भी गाने को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है. इससे पहले निरहुआ की बहुचर्चित फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' का एक गाना 'चोंए चोंए' इंटरनेट पर वायरल हो गया था. गाने में निरहुआ के साथ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी काफी जमती नजर आई. बता दें, पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'निरहुआ चलल लंदन' के निर्माता है सोनू खत्री जबकि सह निर्माता हैं वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स और प्रस्तुतकर्ता हैं अनिल काबरा.
फिल्म की शूटिंग चार अलग-अलग चरणों में मुंबई, नेपाल और लंदन सहित कई देशों में हुई है. भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली की जोड़ी काफी हिट है. इस फिल्म में भी निरहुआ के साथ आम्रपाली बेहद अलग अंदाज में नजर आईं. फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद, लेखक संतोष मिश्रा और प्रचारक उदय भगत हैं. वहीं, बड़े बजट की इस फिल्म के निर्देशक हैं चंद्रा पंत जबकि फिल्म में जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, मनोज सिंह टाईगर, किरण यादव, गोपाल राय, अनूप अरोरा, संतोष पहलवान आदि मुख्य भूमिकाओं में हैं.