भोजपुरी के मशहूर पीआरओ संजय भूषण की शादी में लगा सितारों का जमावड़ा
पीआरओ संजय भूषण पटियाला रविवार देर रात राजधानी पटना में बिभा कुमारी के साथ परिणय सूत्र में बंध गए.
Trending Photos

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के डायनेमिक पीआरओ संजय भूषण (Sanjay Bhushan) रविवार देर रात राजधानी पटना में बिभा कुमारी के साथ परिणय सूत्र में बंध गए. इस दौरान उनके विवाहोत्सव में कई दिग्गज नेता, भोजपुरी इंडस्ट्री के चर्चित डायरेक्टर, एक्टर व प्रोड्यूसर समेत कई समाजसेवी शामिल हुए और वर-वधू को दांपत्य जीवन की शुरुआत के लिए ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी.
संजय भूषण पटियाला को बधाई देने वालों में पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, अभिनेता व नेता कुणाल सिंह, संजय यादव, राजकुमार आर पांडेय, आनंद बिहारी यादव, आदित्य मोहन, अनारा गुप्ता, प्रियंका महराज, राज चौहान, पंकज केसरी, विनोद यादव, ग्लोरी मोहंन्ता, तृषा खान, के के गोस्वामी, अली खान, आजाद सिंह, विवेक सिंह, अरविंद आनंद, इंदु सोनाली, खुशी गुप्ता, ट्यूलिप सिंह, कुणाल आदित्य, अरूण सिंह काका, आर आर पंकज, शिवा देवनाथ, मनोज राणा, शैलेंद्र राणा, दीप श्रेष्ठ, किरण कांत वर्मा, संतोष पांडेय, मंटू लाल, सनोज मिश्रा, लाल बाबू पंडित, सुरेंद्र प्रसाद, रंजन सिन्हा, संजय लालटन, बाबलू सोनी ,गोपाल मेहता, अजय सिन्हा, नेहा बंसल और अतुल रंजन संजय भूषण पटियाला की शादी में शामिल हुआ और बहुत सारी मंगलकामनाएं की. इस दौरान डांस फ्लोर पर भी खूब धमाल देखने को मिला. सबों ने मिलकर संजय की सगाई को बेहद खास और यादगार बना दिया.
आपको बता दें कि इलाहाबाद से आने वाले संजय भूषण पटियाला भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे भरोसेमंद पीआरओ हैं. इन्होंने अब तक इंडस्ट्री लगभग 250 से भी अधिक फिल्मों के लिए पीआर का काम किया है और इन दिनों कई फिल्में इनके हाथ हैं. इसके अलावा संजय रवि किशन, खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, प्रदीप पांडेय चिंटू, अरविंद अकेला कल्लू, यश कुमार, राजकुमार आर पांडेय, रानी चटर्जी, काजल राघवानी, शुभी शर्मा, काजल यादव, प्रियंका पंडित, गुंजन पंत, निशा दूबे, अजय दीक्षित, कृष्णा कुमार, रवि यादव, विनोद यादव, विजय गुप्ता, मानमोहान मिश्रा और अमरिश सिंह जैसे सेलिब्रिटी के पसर्नल पीआरओ भी हैं.
More Stories