खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'मछरिया' आपने देखा क्या ?
Advertisement

खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'मछरिया' आपने देखा क्या ?

सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म 'बाप जी' का भोजपुरी गाना 'मछरिया' सोशल मीडिया पर एक बार धमाल मचा रहा है. इस भोजपुरी गाने में खेसारी लाल के साथ काजल राघवानी की केमेस्ट्री खूब जम रही है. गाने के वीडियो में काजल राधवानी गजब ढा रही हैं.

 (फाइल फोटो)

Patna:सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म 'बाप जी' का भोजपुरी गाना 'मछरिया' सोशल मीडिया पर एक बार धमाल मचा रहा है. इस भोजपुरी गाने में खेसारी लाल के साथ काजल राघवानी की केमेस्ट्री खूब जम रही है. गाने के वीडियो में काजल राधवानी गजब ढा रही हैं. ये गाना भोजपुरी दर्शकों के लिए फुल टू धमाल लग रहा है. खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'बाप जी' का सबसे ज्यादा बवाल मचाने वाला वीडियो सांग 'मछरिया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस भोजपुरी गाने को 1 करोड़ 73 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.

इस धमाल वीडियो सांग में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की केमेस्ट्री देखने लायक है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने दमदार परफॉर्मेंस दिया है. गाने में दोनों स्टार्स का लुक काफी शानदार है. खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में भोजपुरी की हॉट एंड सेक्‍सी अदाकारा काजल राघवानी झूमने पर मजबूर कर देने वाला डांस करते हुए नजर आ रही हैं. 

 

गाने में खेसारी लाल कहते हैं 'मकई के रोटिया पर आजा बनके मछरिया हो'. काजल राघवानी का ड्रेस इस गाने में ऐसा है कि वह मछली के जैसी नजर आ रही हैं, इसीलिए खेसारी लाल यादव उन्हें मछरिया कह रहे हैं. 

इस भोजपुरी गाने को 1 करोड़ 73 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वहीं इस गाने को 147 k से ज्यादा के लाइक और कमेंट्स आ चुके हैं. खबर लिखे जाने तक इस भोजपुरी गाने को 17,371,31 व्यूज आ चुके हैं.

इस गाने को खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी केटी ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स को प्यारे लाल यादव ने लिखा है,वहीं इस गाने को म्यूजिक ओम झा ने दिया है. इस गाने में काजल राघवानी बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं जबकि खेसारी लाल यादव अपने डांस मूव्स से सबको हैरान कर दिया है. 

बता दें कि गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म 'बाप जी' के निर्माता रामजी जयसवाल (गोविंदा) हैं. फिल्म के निर्देशक देव पाण्डेय हैं. फिल्म के सहनिर्माता श्यामजीत बरई और लेखक अरबिन्द तिवारी हैं. संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारेलाल यादव, आजाद सिंह, यादव राज और कुंदन प्रीत हैं.

Trending news