हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो का भोजपुरी स्पेशल शो शूट किया जिसमें तकरीबन सभी भोजपुरी स्टार्स ने शिरकत की...
Trending Photos
नई दिल्ली: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने लोगों को हंसा-हंसा कर एक बार फिर अपना मुकाम हासिल कर लिया है. कहा जाए तो कपिल शर्मा इन दिनों अपने पूरी फॉर्म में हैं. जहां इस बार शो में बॉलीवुड के अलावा खेल, ग्लैमर आदि फील्ड्स की हस्तियां नजर आ रही हैं तो भोजपुरी स्टार्स कैसे पीछे रहते. हाल ही में कपिल ने अपने शो का भोजपुरी स्पेशल एपीसोड आयोजित किया. जिसमें खेसारीलाल यादव, निरहुआ और आम्रपाली दुबे जैसे भोजपुरी स्टार्स तो शामिल हुए लेकिन इनमें एक सितारे की कमी पूरे शो में नजर आई. जी हां! शो में पवन सिंह की कमी काफी खल रही थी.
ऐसे में सभी के दिमाग में इन भोजपुरी सितारों का जमावड़ा देखकर बस एक ही सवाल आ रहा था कि ऐसा क्या हुआ जो पवन सिंह यहां नहीं दिख रहे. वहीं शो के बीच बातों-बातों में निरहुआ ने इस बात का खुलासा किया कि पवन सिंह शो पर क्यों नहीं पहुंचे. सभी को लग रहा था कि ऐसा तो नहीं कि कपिल और पवन शर्मा के बीच कोई विवाद हुआ हो. लेकिन ऐसा नहीं है आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
जब इस भोजपुरी सितारों की टीम से शो के होस्ट कपिल शर्मा ने सवाल किया कि सुपरस्टार पवन सिंह क्यों नहीं आए? तो सुपरस्टार निरहुआ ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि पवन सिंह के शो पर न आने की वजह कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार खेसारी लाल याइव हैं. निरहुआ ने बताया 'मैंने पवन सिंह को कॉल किया था और आने के लिए बोला था. वह आने के लिए तैयार हो गए थे. लेकिन जब उन्हें पता लगा कि खेसारी लाल यादव भी शो में आए हैं तो उन्होंने शो में आने से मना कर दिया.'
गौरतबल है कि ये दोनों ही भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार हैं जिन्हें पूरे देश के लोगों का प्यार मिलता है लेकिन अफसोस कि दोनों कलाकार की आपस में नहीं बनती. कई बार दोनों के बीच कई विवादों को देखा गया है. तो कहना गलत नहीं होगा कि इस झगड़े के चलते दर्शकों को एक बार फिर से अपने सुपरस्टार्स को एक साथ देखने का मौका नहीं मिल सका.
वहीं कॉमेडी शो के इस स्पेशल एपिसोड की बात करें तो यह काफी हिट रहा. जहां खेसारी लाल यादव और निरहुआ जैसे कलाकारों ने अपने सुपरहिट गीत सुनाए. इतना ही नहीं दोनों ने कुछ ऐसा जलवा बिखेरा कि लोग थिरकने लगे. इस मौके पर दर्शकों के साथ शो की कास्ट और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने भी जमकर एंजॉय किया.