नई दिल्ली: आज से छठ पूजा की धूम हर तरफ नजर आ रही है, जिसे देखो वो छठी मैया के गुणगान में उनकी पूजा में रम गया है, ऐसे में चारों तरफ छठ पूजा (Chhath Puja Geet) के गीत बजने शुरू हो चुके हैं. इस त्योहार की उमंग में भोजपुरी के मशहूर कलाकारों जैसे पवन सिंह (Pawan Singh), खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), निरहुआ (Nirahua) के छठ गीत धमाल मचा रहे हैं. बिहार से लेकर यूपी तक छठ पूजा के ये भक्ति में डूबे गीत लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं. आइए देखते हैं छठ पूजा के 5 धमाकेदार वीडियो...
इस त्योहार पर छठी मैया (Chhathi Maiya) के इस उत्सव पर भक्तों में भोजपुरी गानों (Bhojpuri Songs) की चाहत रहती है. आज हुए नहाए-खाय (Nahay Khay) हो या फिर खरना प्रसाद (Kharna or lohanda) सभी पर्व में ये गाने भक्तों का उल्लास बढ़ाते हैं. सूर्य देव को अर्घ्य देते समय भी लोगों के मन में ये भजन और गीत गूंजते रहते हैं. जो उनकी व्रत की शक्ति और भक्ति को और बढ़ाते हैं.