Bhojpuri Video: दुल्हन बनकर मोनालिसा ने लगाए 'साइको सईंया' पर जबरदस्त ठुमके, डांस VIDEO VIRAL
Advertisement
trendingNow1562004

Bhojpuri Video: दुल्हन बनकर मोनालिसा ने लगाए 'साइको सईंया' पर जबरदस्त ठुमके, डांस VIDEO VIRAL

मोनालिसा इस bhojpuri video में फोटोशूट कराती नजर आ रहा हैं और एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का बहुत ही प्रिटी लहंगा पहना हुआ है. मोना का डांस उनके लुक से काफी मैच कर रहा है. 

मोनालिसा (फोटो साभार: Instagram)
मोनालिसा (फोटो साभार: Instagram)

नई दिल्ली: बॉलीवुड के नए गाने आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. पिछले दिनों बाहुबली फेम प्रभास और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म 'साहो' का डांस नंबर रिलीज किया गया था जो यूट्यूब पर काफी हिट है. इसी गाने पर टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा ने दुल्हन बनकर जमकर ठुमके लगाए. मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने इस वीडियो को शेयर किया है. बता दें कि मोनालिसा के वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सेलेब्स में से एक हैं. 

मोनालिसा इस वीडियो में फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं और एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का बहुत ही प्रिटी लहंगा पहना हुआ है. मोना का डांस उनके लुक से काफी मैच कर रहा है. 

'साहो' के गाने 'साइको सैंया' ने मचाई धूम, एक दिन में बटोर लिए इतने करोड़ व्यूज!

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

See What I Found @nehaadhvikmahajan ... “Saiyaan Psycho” on A Heavy Lehenga .... Movements Restricted ha ha ha.... #bts #bridalshoot #mylove for #dance #saiyaanpsycho

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

बता दें कि 'साहो' का यह ट्रैक एक पार्टी नंबर है जिसमें श्रद्धा कपूर अपने ग्लैमरस अदाओं से बॉलीवुड के 'बाहुबली' प्रभास को रिझाती दिख रही हैं. म्यूजिक लवर्स और प्रभास-श्रद्धा के दीवानों को यह गाना खूब पसंद आ रहा है. गाने को अबतक 65 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं मोनालिसा की इंस्टाग्राम पर काफी बेहतरीन फैंस फॉलोइंग है. उनके यहां दो मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;