इंटरनेट पर धमाल मचा रहा खेसारीलाल यादव का भोजपुरी गाना 'क से कमाइब'
बता दें, खेसारीलाल की यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) का एक गाना 'क से कमाइब' इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है. खेसारीलाल का यह गाना उनकी हालिया फिल्म 'भाग खेसारी भाग' का है. Enterr10 Music Bhojpuri द्वारा 4 नवंबर को यूट्यूब पर रिलीज किए गए इस गाने को अब तक 7,623,586 बार देखा जा चुका है. बता दें, खेसारीलाल की यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में खेसारीलाल यादव और स्मृति सिन्हा की फुल एंटरटेनिंग जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने सफल साबित हुई.
खेसारीलाल का एक नया अवतार
बता दें, इन दिनों खेसारीलाल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बाप जी’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. यह बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद खेसारीलाल यादव की पहली फिल्म है. इसको लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि फिल्म ‘बाप जी’ का निर्माण भव्य पैमाने पर होने वाला है. मैंने इस फिल्म में अपने हिस्से के गानों की डबिंग कर ली है. फिल्म के सभी गाने कर्णप्रिय हैं और मुझे इसे स्टूडियो में परफॉर्म करने में खूब मजा आया. इस फिल्म के गाने भी श्रोताओं को खूब पसंद आने वाले हैं. ओम झा ने कमाल का संगीत दिया है. उनके साथ काम करके अच्छा लगा. फिल्म भी खूबसूरत है.