VIDEO: रिलीज होते ही छाया निरहुआ का भोजपुरी गाना 'क्रेजी मुझको कर देती है'
यह वीडियो निरहुआ की फिल्म 'लल्लू की लैला' के एक गाने 'क्रेजी मुझको कर देती है' का है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छा चुका है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों के जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर हंगामा मचाए हुए है. यह वीडियो निरहुआ की फिल्म 'लल्लू की लैला' के एक गाने 'क्रेजी मुझको कर देती है' का है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर इंटरनेट पर छा चुका है. इस वीडियो में उनके साथ आम्रपाली दुबे नजर आ रही हैं. तीन दिन पहले 18 दिसंबर को रिलीज किए गए इस गाने के वीडियो को अब तक 182,429 बार देखा जा चुका है.
इस फिल्म में आएंगे नजर
एसके फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में निरहुआ हैं और उनकी नायिका आम्रपाली दुबे हैं. एंग्री यंगमैन शमीम खान इस फिल्म में सशक्त भूमिका में नजर आने वाले हैं. कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता वसीम खान सुपरहिट फिल्म 'मुकद्दर' के बाद सत्य घटना पर आधारित फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ लेकर दर्शकों के बीच में आ रहे हैं.