इस VIDEO से इंटरनेट पर छा गए कल्लू, तनुश्री के साथ लगाए जबरदस्त ठुमके
यह वीडियो कल्लू के गाने 'ई अवारा के किस्मत' का है, जिसमें उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस मनुश्री चटर्जी भी नजर आ रही हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: अपनी कड़ी मेहनत और काम के प्रति लगन से आज भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, जहां हर एक सफल व्यक्ति पहुंचना चाहता है. वह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कल्लू के वीडियो को इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है. आए दिन उनके गाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी क्रम में उनका एक और वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. यह वीडियो कल्लू के गाने 'ई अवारा के किस्मत' का है, जिसमें उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस मनुश्री चटर्जी भी नजर आ रही हैं.
काफी पसंद किया जा रहा है वीडियो
'बब्बर' में नजर आएंगे कल्लू
वहीं, इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया कि नए लुक और अंदाज के लिए कल्लू खासी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को आम गांव की चौधरी, चोली और गोली कहानियों से निकाल कर वह इसे वैश्विक रूप दे रहे हैं. इसमें एक ओर जहां शहरी करप्शन को बिलकुल नए अंदाज में उठाया गया है, तो वहीं फिल्म में विवाह गीत के साथ ही आइटम नंबर, रोमांटिक और इमोशनल गाने भी हैं. खलनायक संजय पाण्डेय फिल्म में डराने के साथ साथ गुदगुदाएंगे भी. फिल्म में तनुश्री, मोहिनी घोष और बृजेश त्रिपाठी भी अहम भूमिकाओं में है.