5 दिनों में 50 करोड़ कमाने वाली 'मणिकर्णिका' ने 10 दिनों में बटोर लिए इतने करोड़
trendingNow1495715

5 दिनों में 50 करोड़ कमाने वाली 'मणिकर्णिका' ने 10 दिनों में बटोर लिए इतने करोड़

फिल्म में लोगों को कंगना की एक्टिंग बेहद पसंद आ रही है और यही वजह है कि फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. 

5 दिनों में 50 करोड़ कमाने वाली 'मणिकर्णिका' ने 10 दिनों में बटोर लिए इतने करोड़

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. गणतंत्र दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म के जरिए कंगना इन दिनों सुर्खियों में हैं. फिल्म में लोगों को कंगना की एक्टिंग बेहद पसंद आ रही है और यही वजह है कि फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अब फिल्म के 10वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है. 

fallback

रानी लक्ष्मीबाई की कहानी अब तक जहां छोटे पर्दे पर ही मशहूर थी, उसे कंगना ने बड़े पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से उतारा है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार ने कंगना की 'मणिकर्णिका' ने जहां 5 दिनों के अंदर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार लिया था, वहीं 10 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल 76.65 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफलता हासिल की है. अब फिल्म इस फिल्म का अगला टारगेट 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की है. 'मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी' इसी महीने 25 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी, जिशु सेनगुप्ता, सुरेश ओबेरॉय, डैनी और अंकिता लोखंडे भी अहम भूमिकाओं में हैं.

राधा कृष्ण, जगरलामुडी और कंगना रनौत के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज की गई है. देश की आजादी की लड़ाई में 'झांसी की रानी' का नाम सबसे पहले लिया जाता है. कहते हैं उनकी आंखों से क्रांति और यलगार की आग बरसती नजर आती थी और फिल्म में वही क्रांति और यलगार की आग कंगना के आंखों में भी नजर आती है. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news