'बाटला हाउस' के लिए 11वां दिन रहा धमाकेदार, जानें अब तक का BOX OFFICE कलेक्शन
Advertisement
trendingNow1566990

'बाटला हाउस' के लिए 11वां दिन रहा धमाकेदार, जानें अब तक का BOX OFFICE कलेक्शन

फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही और रवि किशन भी अहम भूमिकाओं में हैं.

निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित यह फिल्म लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आई है (फिल्म पोस्टर)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' बॉक्स ऑफिस पर छा हुई है. दूसरे हफ्ते भी इस फिल्म की कमाई लगातार बॉक्स ऑफिस पर जारी है. निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित यह फिल्म लोगों को यह फिल्म बेहद पसंद आई है. फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा मृणाल ठाकुर, नोरा फतेही और रवि किशन भी अहम भूमिकाओं में हैं. एक सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म देशभक्ति से लबरेज है. इस फिल्म को लेकर फिल्म समीक्षकों द्वारा भी जॉन की भूमिका को काफी सराहा गया है.

fallback

'बॉक्स ऑफिस इंडिया' के अनुसार जॉन की फिल्म 'बाटला हाउस' ने जहां पहले हफ्ते में 59.50 करोड़ की कमाई की थी, वहीं दूसरे हफ्ते में यह आकंड़ा 75.75 करोड़ कर पहुंच चुका है. बता दें, पिछले कुछ सालों से जॉन का झुकाव देशभक्ति फिल्मों की तरफ ही नजर आ रहा है. इससे पहले भी वह 'परमाणु' और 'सत्यमेव जयते' जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में सफल रहे हैं. बता दें, 19 सितंबर, 2008 को जब दिल्ली के बाटला हाउस में दिल्ली पुलिस ने एक एनकाउंटर किया और उसके बाद पूरे देश में दिल्ली पुलिस के खिलाफ आवाज उठाई गई. इस एनकाउंटर को कई लोगों ने झूठा बोला तो कइयों ने मरने वाले आतंकवादियों को स्टूडेंट बताया. इसी सच और लड़ाई की कहानी लेकर डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने फिल्म बनाई है. 

fallback

फिल्म में जॉन अब्राहम 'संजीव कुमार यादव' और रवि किशन 'के के' की भूमिका में हैं, जो दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के ऑफिसर हैं. फिल्म में संजीव कुमार यादव की पत्नी नंदिता कुमार का किरदार मृणाल ठाकुर ने निभाया है. इसमें कोई शक नहीं है कि फिल्म में हर एक कलाकार ने अपनी-अपनी भूमिका के साथ इंसाफ किया है. वहीं, फिल्म की डायरेक्शन की बात करें तो, इस एंकाउंटर के बाद की पूरी कहानी को शानदार तरीके से लोगों के बीच लाने में निखिल आडवाणी पूरी तरह से सफल साबित हुए हैं. वहीं, फिल्म की संगीत की बात करें तो इसके लगभग गाने पहले से ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिसे बड़े पर्दे पर देखना और भी मनोरंजक लगता है खासकर नोरा फतेही का 'ओ साकी साकी'.  

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news