'हम आपके हैं कौन' की 25 साल: माधुरी के साथ जश्न मनाते दिखे सलमान, देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow1561156

'हम आपके हैं कौन' की 25 साल: माधुरी के साथ जश्न मनाते दिखे सलमान, देखें VIDEO

1994 में रिलीज हुई 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे, जिसने सोमवार को 25 साल पूरे कर लिए.

सलमान इन दिनों अपनी आगामी मोस्टअवेटेड फिल्म 'दबंग 3' को लेकर व्यस्त चल रहे हैं.
सलमान इन दिनों अपनी आगामी मोस्टअवेटेड फिल्म 'दबंग 3' को लेकर व्यस्त चल रहे हैं.

नई दिल्ली: फिल्म 'हम आपके है कौन' के 25 साल पूरे होने के मौके पर इसके निर्माताओं ने शुक्रवार को मुंबई में स्थित लिबर्टी सिनेमा में इसकी एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. 1994 में रिलीज हुई 'हम आपके हैं कौन' में सलमान खान और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे, जिसने सोमवार को 25 साल पूरे कर लिए. फिल्म 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बेहद सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है. स्पेशल स्क्रीनिंग में सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मोहनीश बहल, 'नोटबुक' की अभिनेत्री प्रनूतन बहल, निर्देशक सूरज बड़जात्या, दिग्गज अभिनेत्री बिंदू, सतीश शाह, रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा सहित कई फिल्मी हस्तियां शरीक हुईं. इस बीच 5 अगस्त को माधुरी ने फिल्म में अपने किरदार निशा को याद करते हुए एक वीडियो साझा किया था.

उन्होंने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, " हम आपके हैं कौन की 25वीं सालगिरह पर इसके पलों को फिर से ताजा कर रही हूं. फिल्म ने मुझे ऐसी यादें दी हैं जिन्हें मैं कभी नहीं भूल सकती. निशा की मेरे दिल में हमेशा एक खास जगह रहेगी." सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म का निर्माण राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा किया गया था. बता दें, इन दिनों बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आजकल अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटीज को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. आए दिन वह अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते नजर आ रहे हैं.

'दबंग 3' की शूटिंग में हैं व्यस्त
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान कपल थीम वाले डांस रियलिटी शो के निर्माता बन गए हैं. इस शो का प्रीमियर 19 जुलाई, 2019 को हुआ था. इसके अलावा सलमान अपने मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस' की तैयारी में भी जुटे हैं. इसके साथ ही सलमान इन दिनों अपनी आगामी मोस्टअवेटेड फिल्म 'दबंग 3' को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म को पूरा करते ही वह आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग शुरू करेंगे. (इनपुट IANS से भी)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;