अपने ही बेडरूम में मृत मिली 28 साल की फिल्म निर्माता
Advertisement
trendingNow1501923

अपने ही बेडरूम में मृत मिली 28 साल की फिल्म निर्माता

पुलिस ने बताया कि बार-बार फोन करने के बाद जवाब नहीं मिलने पर नयना की मां को कुछ शक हुआ और उसने उनके दोस्तों को इस बारे में सूचित किया.

मौत के सही कारण शव परीक्षण की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा (फोटो साभारः फेसबुक, नयना सूर्यन)
मौत के सही कारण शव परीक्षण की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा (फोटो साभारः फेसबुक, नयना सूर्यन)

नई दिल्ली: युवा मलयालम फिल्म निर्माता नयना सूर्यन सोमवार को तिरूवनंतपुरम में अपने आवास में मृत मिलीं. वह कई प्रमुख निर्देशकों के साथ सहायक के तौर काम कर चुकी हैं. पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 28 साल की नयना रविवार को अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं लेकिन उनकी मौत के सही कारण शव परीक्षण की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. 

मधुमेह का इलाज करा रही थीं नयना
पुलिस ने संकेत दिया कि वह कुछ समय से मधुमेह का इलाज करा रही थीं. पुलिस ने बताया कि बार-बार फोन करने के बाद जवाब नहीं मिलने पर नयना की मां को कुछ शक हुआ और उसने उनके दोस्तों को इस बारे में सूचित किया. इसके बाद उनके दोस्त उनके घर पहुंचे. 

बेडरूम में मृत अवस्था में पाई गईं
उन्होंने बताया कि घर के मुख्य दरवाजे को पर बार-बार पीटने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने इसे खोलने के लिए एक अतिरिक्त चाबी का इस्तेमाल किया और बेडरूम में उन्हें मृत अवस्था में पाया. (इनपुट भाषा से)

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;