एमी जैक्सन ने शेयर की टॉपलेस फोटो, Baby Bump देखकर फैंस करने लगे ऐसे कमेंट
Advertisement
trendingNow1560298

एमी जैक्सन ने शेयर की टॉपलेस फोटो, Baby Bump देखकर फैंस करने लगे ऐसे कमेंट

एमी ने अपने बेबी बंप के साथ एक नई टॉपलेस फोटो शेयर की हैं जिसमें उनका बढ़ा हुआ वजन, स्ट्रेच मार्क और फुल बेबी बंप नजर आ रहा है. इसी पोस्ट के साथ एमी ने लिखा कि वो अपने इस खास पल को ही मोमेंट में एंजॉय कर रही हैं. 

एमी जैक्सन (फोटो साभार: Instagram)

नई दिल्ली: मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एमी जैक्सन ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई लेकिन उनका करियर यहां लंबा नहीं चल सका. इसके बाद जैमी ने साउथ का रूख किया और वहां पर एक्ट्रेस को पैसा और शोहरत भरपूर मिला. रजनीकांत की फिल्म रोबोट के सेकंड पार्ट में नीला रोबोट का किरदार प्ले करके एमी ने अपने फैंस का दिल जीत लिया. बता दें कि एक्ट्रेस फिलहाल 33 महीने की प्रेग्नेंट हैं और वो अपने बेबीमून पर चल रही हैं. 

एमी ने अपने बेबी बंप के साथ एक नई टॉपलेस फोटो शेयर की हैं जिसमें उनका बढ़ा हुआ वजन, स्ट्रेच मार्क और फुल बेबी बंप नजर आ रहा है. इसी पोस्ट के साथ एमी ने लिखा कि वो अपने इस खास पल को ही मोमेंट में एंजॉय कर रही हैं. 

एमी जैक्सन का बेबी जन्म लेने से पहले ही बना Traveler, एक्ट्रेस ने शेयर की ये फोटो

एक्ट्रेस की इस फोटो पर उनके फैंस और दोस्त बहुत प्यारे कमेंट कर रहे हैं. एमी की एक दोस्त का कहना था कि इससे प्यारी तस्वीर कोई हो ही नहीं सकती. वहीं एक यूजर का कहना था कि आप इस रोल में और भी सुंदर नजर आ रही हैं, भगवान आपको और आपके बच्चे को स्वस्थ रखे. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Beautiful afternoon for The Long Summer Lunch

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

बता दें कि एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने इसी साल जनवरी में अपनी सगाई की खबर से फैंस को चौंका देने वाली एमी ने पिछले दिनो अपनी प्रेग्नेंसी फैंस के साथ शेयर की. एमी इन दिनों वेनिस में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं. फुल प्रेग्नेंसी यानि कि 9वें महीने में एमी अपने होने वाले बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं.  

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news