सोमवार को भी BOX OFFICE पर छाई रही 'उरी', अब तक बटोर लिए इतने करोड़
topStories1hindi488890

सोमवार को भी BOX OFFICE पर छाई रही 'उरी', अब तक बटोर लिए इतने करोड़

सोमवार को मकर संक्राति की छुट्टी का पूरा फायदा फिल्म 'उरी' को मिला है.

 

सोमवार को भी BOX OFFICE पर छाई रही 'उरी', अब तक बटोर लिए इतने करोड़

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड एक्‍टर विक्‍की कौशल की फिल्म 'उरी' अपने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म के लिए एक तरफ जहां विक्की को चारों तरफ से तारीफ मिल रही हैं, तो वहीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ही सफल साबित होती दिख रही है. जम्‍मू कश्‍मीर के उरी में साल 2016 में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इस हमले का बदला लेने के लिए हमारे देश की सीमा की रक्षा करने वाले जाबांज सैनिकों ने सर्जिकल स्‍ट्राइक किया था, जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई थी. 


लाइव टीवी

Trending news