BOX OFFICE पर चौथे दिन ऐसा रहा 'मेड इन चाइना' का असर, अब तक बटोरे इतने करोड़
Advertisement
trendingNow1590519

BOX OFFICE पर चौथे दिन ऐसा रहा 'मेड इन चाइना' का असर, अब तक बटोरे इतने करोड़

चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई पिछले तीन दिनों से बेहतर दिखाई दी है.

फिल्म 'मेड इन चाइना' 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी (फिल्म पोस्टर)
फिल्म 'मेड इन चाइना' 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी (फिल्म पोस्टर)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार रॉव (Rajkummar Rao) की फिल्म 'मेड इन चाइना (Made In China)' बॉक्स ऑफिस पर कुछ भी कमाल करने में असफल साबित हुई है. 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस से लोगों को बेहद उम्मीद थी कि फिल्म पूरी एंटरटेनिंग होगी, इसलिए फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की रिलीज के बाद से ही राजकुमार रॉव (Rajkummar Rao) के फैंस को फिल्म 'मेड इन चाइना (Made In China)' का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता रहे हैं कि लोगों को राजकुमार की यह फिल्म पसंद नहीं आई है.

fallback

हालांकि चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई पिछले तीन दिनों से बेहतर दिखाई दी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार 'मेड इन चाइना' ने अपने ओपनिंग डे पर जहां लगभग 1 करोड़ की, दूसरे दिन सिर्फ 1.50 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 1.25 करोड़ रुपये बटोरे थे, वहीं चौथे दिन फिल्म के हाथ लगभग 2.75 करोड़ रुपये लगे हैं. इस हिसाब से फिल्म ने चार दिनों में लगभग 6.50 करोड़ रुपये ही बटोरने में सफल हो पाई है.

fallback

बता दें, राजकुमार राव की यह फिल्म कॉमेडी का फ्लेवर तो देती ही है साथ-साथ बाजारवाद पर जमकर चोट भी करती है. राजकुमार यहां एक एंटरप्रन्योर की भूमिका में हैं. उनके नए-नए बिजनेस आइडियाज लोगों को लोटपोट कर रहे हैं. फिल्म में राजकुमार राव के अलावा मौनी रॉय, अमायरा दस्तूर, परेश रावल, बोमन ईरानी और सुमित व्यास भी मुख्य किरदारों में हैं.

बॉलीवुड की अन्‍य खबरें यहां पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;