BOX OFFICE पर 'मरजावां' का जलवा जारी, चौथे दिन हुई इतने करोड़ की कमाई
अपने ओपनिंन डे से ही फिल्म 'मरजावां' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती हुई नजर आ रही है.
Trending Photos

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मरजावां (Marjaavaan)' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने ओपनिंन डे से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती हुई नजर आ रही है. मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के अलावा तारा सुतारिया (Tara Sutaria), नासर (Nassar) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अहम भूमिकाओं में हैं.
#Marjaavaan has smooth sailing on Day 4... Mass circuits remain rock-steady, keeping the total healthy... Ditto for multiplexes beyond metros... Fri 7.03 cr, Sat 7.21 cr, Sun 10.18 cr, Mon 4.15 cr. Total: ₹ 28.57 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 19, 2019
पिछले हफ्ते 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म के चौथे दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है. फिल्म ने चौथे दिन भी जमकर कमाई की है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार फिल्म 'मरजावां' ने जहां पहले दिन और दूसरे दिन लगभग 7.03, दूसरे दिन 7.21 करोड़ और तीसरे दिन 10.18 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं चौथे दिन भी इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धमाकेदार रहा है. इस हिसाब से इस फिल्म ने चार दिनों में कुल 28.57 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.
अब बात फिल्म 'मरजावां' की कहानी की करें, तो इसमें कुछ नयापन देखने को नहीं मिलता... प्यार, मोहब्बत, इमोशन और बदला, ये सब कुछ होते हुए भी कहीं न कहीं से फिल्म की कहानी कमजोर महसूस होती है, क्योंकि इस तरह की कहानी पर अब तक कई सारी फिल्में बन चुकी है, लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े तो यही बता रहे हैं कि लोगों को यह फिल्म पसंद आ रही है. इसलिए तो इसकी कमाई की रफ्तार में लगातार इजाफा होता दिख रहा है. बता दें, इससे पहले यह जोड़ी हमें 2014 में आई फिल्म 'एक विलन' में नजर आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाने में सफल हुई थी.
More Stories