'ये रील लाइफ है जनाब...', क्या 70 साल के गोविंद नामदेव को हो गया 31 साल की एक्ट्रेस संग प्यार?
Advertisement
trendingNow12567560

'ये रील लाइफ है जनाब...', क्या 70 साल के गोविंद नामदेव को हो गया 31 साल की एक्ट्रेस संग प्यार?

70 साल के एक्टर गोविंद नामदेव का नाम एक एक्ट्रेस से जुड़ा. मगर 39 साल छोटी हीरोइन. जब दोनों की एक फोटो वायरल हुई तो अफेयर की चर्चा तेज हो गई. ऐसे में अब गोविंद नामदेव ने सच बताया है.

 

गोविंद नामदेव को हो गया 31 साल की एक्ट्रेस संग प्यार?

70 साल का एक्टर, 31 की एक्ट्रेस और इश्क के चर्चे? सही सुना.. कुछ ऐसी ही खबरें चल रही हैं एक्टर गोविंद नामदेव को लेकर. 39 साल छोटी एक्ट्रेस संग जब उनका नाम जुड़ने लगा तो एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पूरी बात बताई. उन्होंने बताया कि इन अफवाहों के पीछे की कहानी क्या है. आखिर क्यों दोनों की तस्वीर भी वायरल हुई है.

गोविंद नामदेव ने को-स्टार और 31 साल की शिवांगी वर्मा के साथ फोटो शेयर किया है. साथ ही लंबा पोस्ट शेयर कर चल रही तमाम अफवाहों का सच भी बताया. उन्होंने बताया कि दोनों एक फिल्म में काम कर रहे हैं. ये असल जिंदगी नहीं बल्कि रील लाइफ की कहानी है.

गोविंद नामदेव की उड़ी इश्क की चर्चा
गोविंद नामदेव ने लिखा, 'ये रियल लाइफ लव नहीं है बल्कि रील लाइफ है जनाब. एक फिल्म है गौरीशंकर गोहरगंज वाले. जिसकी शूटिंग हम इंदौर में कर रहे हैं. ये उसी फिल्म का स्टोरी प्लॉट है. इसमें एक बुजुर्ग को यंग एक्ट्रेस से प्यार हो जाता है.'

एक्टर बोले- इस जन्म में तो संभव नहीं
वह आगे बताते हैं, 'जहां तक व्यक्तिगत रूप से मुझे किसी यंग लड़की से प्यार हो जाए. ये इस जन्म में तो संभव नहीं है. मेरी सुधा. सांस है मेरी. जमाने की हर अदा, हर लबों लालच, स्वर्ग जैसा भी फीका है बिल्कुल, मेरी सुधा के आगे. लड़ जाऊंगा. प्रभु से भी.'

सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, भाषणबाजी और नेतानगरी में भी माहिर हैं ये 8 सितारे, 2024 की राजनीति में झंडे गाड़े

सालों से गोविंद नामदेव का चल रहा जादू
गोविंद नामदेव ने इस पोस्ट के जरिए सब अफवाहों को हवा कर दिया. उन्होंने साफ साफ बताया कि शिवांगी वर्मा तो उनकी कोस्टार हैं. उनका किसी से कोई अफेयर नहीं चल रहा. बल्कि फिल्म के सिलसिले में दोनों शूटिंग कर रहे हैं. मालूम हो, गोविंद नामदेव पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं जिन्हें ओएमजी, बैंडिट क्वीन, सत्या और सिंघम जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news