Guess Who: फोटो में दिख रही क्यूट-सी बच्ची रह चुकी हैं Aamir Khan की हीरोइन! पहचान पाए क्या आप?
topStories1hindi1585948

Guess Who: फोटो में दिख रही क्यूट-सी बच्ची रह चुकी हैं Aamir Khan की हीरोइन! पहचान पाए क्या आप?

Aamir Khan Movie Actress: आमिर खान (Aamir Khan) की एक्ट्रेस के बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. साइकिल पर सवार व्हाइट फ्रॉक पहने इस क्यूट से बच्ची का नाम असिन है. 

Guess Who: फोटो में दिख रही क्यूट-सी बच्ची रह चुकी हैं Aamir Khan की हीरोइन! पहचान पाए क्या आप?

Aamir Khan Asin Ghajini Actress: आमिर खान (Aamir Khan) की सुपरहिट फिल्म में हीरोइन रह चुकीं एक्ट्रेस के बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. फोटो में एक प्यारी-सी बच्ची साइकिल पर बैठे हंसते हुए कैमरे के लिए पोज कर रही हैं. यह क्यूट-सी बच्ची एक ग्लैमरस हीरोइन बन गई हैं, जिन्होंने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है. आप अगर अभी तक इस हीरोइन को नहीं पहचान पाए हैं तो हम बता देते हैं, यह और कोई नहीं आमिर खान (Aamir Khan Movies) के साथ 'गजनी' फिल्म में दिखाई दीं एक्ट्रेस असिन (Asin) हैं. 


लाइव टीवी

Trending news