सलमान खान की भांजी आयत की तस्वीर आई सामने, पापा आयुष ने लिखी ये इमोशनल बात
फोटोज शेयर करते हुए आयुष ने लिखा कि खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है आयत. हमारी लाइफ में ढेर सारी खुशियां लाई हो. भगवान करे आप हर किसी की जिंदगी खुशियों से भर दो.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) ने भाईजान के जन्मदिन पर 27 दिसंबर को नन्ही परी को जन्म दिया. बेटी के जन्म के दिन ही अर्पिता और आयुष ने बेटी का नाम भी रख दिया, आयत शर्मा. आज बच्ची के पिता आयुष शर्मा ने बच्ची की फोटो शेयर करके आयत की पहली झलक दिखा दी है.
आयुष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें अर्पिता, बेटा अहिल और आयुष खुद मौजूद हैं. एक फोटो में आयत अपनी मां की बांहों में हैं और अहिल और आयुष उन्हें प्यार कर रहे हैं. दूसरी फोटो में आयत अपने पिता की गोद में हैं.
फोटोज शेयर करते हुए आयुष ने लिखा कि खूबसूरत दुनिया में आपका स्वागत है आयत. हमारी लाइफ में ढेर सारी खुशियां लाई हो. भगवान करे आप हर किसी की जिंदगी खुशियों से भर दो.
नन्ही परी के आने से भाईजान सलमान समेत पूरा परिवार खुश है. सलमान ने ट्विटर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा कि इस खूबसूरत सी दुनिया में तुम्हारा स्वागत है आयत (बच्ची का नाम). पूरे परिवार के लिए जन्मदिन के सबसे बेहतरीन तोहफे के लिए अर्पिता और आयुष तुम्हें धन्यवाद. जब सलमान से पूछा गया कि आयत के बारे में खुशखबरी उन्हें कैसे मिली? इसके जवाब में सलमान ने कहा कि आज (शुक्रवार) मैं जब सुबह उठा, मैंने अपना फोन चेक किया और आयत की तस्वीर देखी. यह सबसे खूबसूरत चीज थी. मैंने कुछ घंटे पहले इसके बारे में ट्वीट भी किया. वह एक बहुत सुंदर बच्ची है. इस साल के बाद, 27 दिसंबर अब सिर्फ मेरा जन्मदिन बनकर नहीं रह जाएगा.