Trolling पर बोले अभिषेक बच्‍चन: 'मैं किसी चुटकुले की तरह याद नहीं रहना चाहता हूं'
Advertisement

Trolling पर बोले अभिषेक बच्‍चन: 'मैं किसी चुटकुले की तरह याद नहीं रहना चाहता हूं'

अभिषेक ने कहा, 'मेरे पिता और मेरा फिल्मों से दूर होना, दो बिलकुल अलग बाते हैं. उनके समय में सोशल मीडिया नहीं था, और जब वह वापिस लौटे तो चीजें काफी हद तक बदल चुकी थीं.'

फाइल फोटो.

नई दिल्‍ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन के बेटे और एक्‍टर अभिषेक बच्‍चन ने पिछले 2 सालों से फिल्‍मों से दूर हैं और अब अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म 'मनमर्जियां' से बॉलीवुड में फिर से एंट्री कर रहे हैं. अभिषेक बच्‍चन को सोशल मीडिया पर अक्‍सर 'कुछ न करने' को लेकर ट्रोल किया जाता है. लेकिन अभिषेक बच्‍चन ने अपने हालिया इंटरव्‍यू में अपनी फिल्‍मों से लंबी दूरी, अपने डर जैसी कई बातों पर खुलकर बात की है.

बॉलीवुड में कई एक्‍टर-एक्‍ट्रेस हैं, जिन्‍होंने अपने करियर के सबसे अच्‍छे दौर में फिल्‍मों से दूरी बनाई. ऐसा ही कुछ एक्‍टर अभिषेक बच्‍चन ने भी किया. लेकिन अभिषेक इसे अपनी गलती नहीं मानते. अभिषेक ने फिल्‍म कंपेनियन को दिए अपने इस इंटरव्‍यू में कहा, 'मुझे लगता है कि मैं अपने काम में काफी कंफर्टेबल हो गया था. मैं बहुत पैसा कमा रहा था. मैं बहुत आत्‍मसंतुष्‍ट जैसा हो गया था. पर मैं लगातार वही काम नहीं करना चाहता था, जो मैं करता आ रहा था या जिसमें मैं बहुत सहज हो गया था. मैं ऐसा काम करना चाहता था, जो मेरे लिए बहुत आसान नहीं हो.'

fallback

मैं किसी 'जोक' की तरह याद नहीं रहना चाहता
वहीं सोशल मीडिया ट्रोलिंग और उनके करियर को लेकर किए जाने वाले मजाक पर अभिषेक ने कहा, 'मैं यह नहीं मानता कि जो लोग कह रहे हैं कि वह सही है, लेकिन मैं लोगों का कहा भूलता नहीं हूं. बल्कि इसे याद रखता हूं. हम इसलिए एक्‍टर बनते हैं कि लोग हमें हमारे काम के लिए याद रख सकें. मैं पहले ऐसा नहीं सोचता था लेकिन मेरी बेटी के जन्‍म के बाद मैं ऐसा सोचने लगा हूं.' उन्‍होंने कहा, 'मैं किसी चुटकुले की तरह याद नहीं किया जाना चाहता. मुझे याद है, मेरी बेटी को लेकर मेरा मजाक उड़ाया गया था, जो मुझे बहुत बुरा लगा.' उन्‍होंने कहा, 'मैं सभी को एंटरटेन करना चाहता हूं, अगर एक इंसान भी मुझे पसंद नहीं करता, तो मुझे उससे फर्क पड़ता है.'

fallback

'पापा का ब्रेक और मेरा ब्रेक अलग-अलग था'
बता दें कि अमिताभ बच्‍चन ने भी फिल्‍मों से 5 साल का ब्रेक लिया था और बाद में उन्‍होंने फिल्‍मों से अपनी दूरी को अपनी सबसे बड़ी गलती कहा था. लेकिन अभिषेक ऐसा नहीं मानते हैं. उनका कहना है कि 2 साल फिल्‍मों से उनकी यह दूरी उनका सबसे अच्‍छा फैसला है. अभिषेक ने कहा, 'मैं काम से दूर नहीं भाग रहा था, मुझे बस अपनी फिल्‍मों की चॉइस को बदलना था. मैं कुछ नया करना चाहता था.' अभिषेक ने कहा, 'मेरे पिता और मेरा फिल्मों से दूर होना, दो बिलकुल अलग बाते हैं. उनके समय में सोशल मीडिया नहीं था, और जब वह वापिस लौटे तो चीजें काफी हद तक बदल चुकी थीं, ऑडियंस बदल गई थी, फिल्‍मों का टेस्‍ट बदल गया था.' आप भी देखें अभिषेक बच्‍चन का यह पूरा इंटरव्‍यू.

बता दें कि अभिषेक बच्‍चन जल्‍द ही फिल्‍म 'मनमर्जियां' में नजर आएंगे. इस फिल्‍म में अभिषेक के साथ तापसी पन्नू और विक्‍की कौशल नजर आएंगे. इस फिल्‍म के लिए आनंद एल. राय और अनुराग कश्‍यप फिर से साथ आए हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news