Video : दीपिका-आलिया को प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ा पीछे, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 4 करोड़ के पार
Advertisement
trendingNow1526913

Video : दीपिका-आलिया को प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ा पीछे, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 4 करोड़ के पार

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने अपने फैन्स के लिए ढेर सारा प्यार भेजा है क्योंकि उनके इंस्टाग्राम परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ से ज्यादा हो गई है. 

प्रियंका चोपड़ा (फोटो साभार- Instagram)

नई दिल्ली : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने अपने फैन्स के लिए ढेर सारा प्यार भेजा है क्योंकि उनके इंस्टाग्राम परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ से ज्यादा हो गई है. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए कहा, 'मेरी इंस्टा फैमिली आप सभी का दिल से धन्यवाद. मेरे इस सफर में हिस्सा बनने के लिए आप में से हर एक को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार. मैं आप सबसे बहुत प्यार करती हूं.'

प्रियंका ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह खुशी के मारे उछलती हुईं और अपने फैन्स को फ्लाइंग किस देती हुईं नजर आ रही हैं. 

प्रियंका चोपड़ा के मेट गाला लुक पर आया मां का रिएक्शन, बोलीं- 'मैंने तुरंत उसे कॉल...'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Biiiiiigggg shoutout to my #InstaFam!!!  You guys have my heart! Sending love and hugs to each one of you for being a part of my journey!  #ILoveYouAll #40MillionStrong #PCManiacs

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताए गए पलों के बारे में अपने फैन्स के साथ शेयर करने में करती हैं और इसके साथ ही वह इसके माध्यम से रेड कार्पेट समारोहों के पर्दे के पीछे की कुछ झलकियां भी दिखाती हैं. हाल ही में हुए मेट गाला 2019 में प्रियंका चोपड़ा के लुक पर सोशल मीडिया से लेकर  न्यूज़ चैनलों तक हंगामा मच गया. इस मेट गाला के लुक पर भले ही प्रियंका की दुनिया भर  में वाह-वाही हुई लेकिन इस लुक ने प्रियंका के देसी फैंस को बड़ा चौंका दिया.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें  

 

Trending news