कंगना रनौत को ट्रोल करने वालों को परेश रावल ने कहा बेवकूफ, दिया ये करारा जवाब
Advertisement
trendingNow1501914

कंगना रनौत को ट्रोल करने वालों को परेश रावल ने कहा बेवकूफ, दिया ये करारा जवाब

कंगना रनौत के वायरल वीडियो पर हो रहे ट्रोल्स के खिलाफ बोले अनुपम खैर और परेश रावल.

कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे कोंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस हैं. वह अपने बेबाक और निडर अंदाज से जहां सबका दिल जीत जाती हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कंगना के इस अंदाज से खफा रहते हैं. बीते दिन फिल्म 'मणिकर्णिका' के रिलीज पर काफी कोंट्रोवर्सीज झेलने वाली कंगना ने बॉलीवुड के लागों पर भी ये आरोप लगाया था कि सभी एक्टर्स उन्हें कार्नर कर रहे हैं. ये मामला अभी ठंडा हुुुआ ही था कि अब कंंगना एक बार फिर सुुुुर्खियों मेें आ गई हैं.  

हाल ही में फिल्म 'मणिकर्णिका' के शूट का एक वीडियो वायरल  हुआ था, जिसमें कंगना नकली घोड़े पर बैठ कर फाइटिंग सीन शूट कर रही हैं, जबकि बाकी सारे अभिनेता जो युद्ध के सीन में कंगना के साथ हैं वे असली घोड़े पर बैठकर शूटिंग कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोग कंगना को ट्रोल करते हुए बोल रहे हैं कि कंगना का घोड़ा फिल्म वेलकम के 'मजनू भाई' की पेंटिंग से काफी प्रभावित लग रहा है. सोशल मीडिया पर लोग बेहद मीन कोमेंट्स कर रहे हैं.

fallback

इस वीडियो पर ट्रोल हुईं कंगना को ट्विटर पर एक्टर्स परेश रावल और अनुपम खैर का सपोर्ट मिल गया है. कंगना का मजाक उड़ा रहे लागों के खिलाफ अनुपम खैर ने ट्वीट कर लिखा,' देखिए कितना जहर है इनके मन में कंगना को लेके, जबकी वह सिर्फ एक्टिंग कर रही हैं. बेवकूफ हैं वे लोग जो इन्हे ट्रोल कर रहे हैं. यही उनका काम है और वह सालों तक अपने इस काम के लिए जानी जाएंगी, जहां तुम लोगों को उनका नाम इस्तेमाल करने के लिए 15 मिनिट का फेम मिल गया..' 

यही नहीं बल्कि एक्टर परेश रावल ने भी अनुपम खैर को टैग करते हुए इस ट्रोलिंग के खिलाफ एक ट्वीट किया कि,' इन बेवकूफ लोगों को लगता है कि हॉलीवुड के सुपरमैन और बैटमैन किसी कैमरा ट्रिक या सीजी इफेक्ट से नहीं बल्कि सच में उड़ सकते हैं..'  

कंगना वैसे तो इन ट्रोल्स से अकेले लड़ने की हिम्मत रखती हैं, लेकिन फिर भी बॉलीवुड के इतने दिग्गज लोगों के सपोर्ट को देख और इन ट्वीट्स को पढ़ कंगना बेशक खुश होंगी. वैसे बता दें कि कंगना की फिल्म मणिकर्णिका ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था और दर्शकों द्वारा भी इस फिल्म को बेहद पसंद किया गया. कंगना अभी अपने अपकमिंग प्रोजेक्सट् पर काम कर रही हैं जिसमें से एक अपकमिंग फिल्म 'मेंटल है क्या' में वे राजकुमार रॉव के साथ नजर आएंगी. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news